बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि पानी मनुष्य सहित संपूर्ण जीव जगत के जीवन की रक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक एवं अनमोल है। उन्होंने आम जनता से वर्तमान समय मंे जीवन की रक्षा तथा आने वाले पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पानी का संरक्षण एवं संवर्धन करने की अपील भी की। कलेक्टर चन्द्रवाल जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले में आज 12 मार्च से 21 मार्च तक चलाए जा रहे जल जतन अभियान के अंतर्गत गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डांडेसरा में आयोजित जल जतन पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। चन्द्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत गुरूर के अध्यक्ष सुनीता संजय साहू, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू एवं जनपद सदस्य डाॅ. हरिकृष्ण गंजीर, संध्या अजेन्द्र, पंचायत विभाग के उप संचालक आकाश सोनी, ग्राम पंचायत के सरपंच तोमन लाल साहू सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के घरों में पहुँचकर एवं गली मोहल्ले में चलकर ग्राम डांडेसरा में पानी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम डांडेसरा में जल जतन अभियान के अंतर्गत बनाए गए सोख्ता गड्ढा, मैजिक पीट आदि का अवलोकन किया।
चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वित हितग्राहियों के घरों में पहुँचकर हर घर नल अभियान के अंतर्गत पानी की समुचित आपूर्ति की भी जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों को अपने आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग करने के पश्चात् नल को बंद करने की समझाईश भी दी। उल्लेखनीय है कि जिले के गुरूर विकासखण्ड में भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण पूरे राज्य में भूजल की उपलब्धता की दृष्टि से गुरूर विकासखण्ड को क्रिटिकल जोन में रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड एवं जिले के भूजल स्तर में वृद्धि करने की दृष्टि से आज 12 मार्च से 21 मार्च तक जल जतन पखवाड़ा चलाया जा रहा है।
इस दौरान जन सहयोग एवं विभिन्न विभागों के सामूहिक भागीदारी से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के उपायों की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर चन्द्रवाल ने पिछले वर्ष गुरूर विकासखण्ड के लोगों के द्वारा जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने हेतु किए गए बेहतरीन कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के जल जतन अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गुरूर विकासखण्ड के लोगों ने बहुतायत में ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसलों का उत्पादन किया है, जो कि बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने दलहन एवं तिलहन फसलों के लिए मार्केटिंग की भी व्यवस्था करने की बात कही। चन्द्रवाल ने ग्रामीणों को पानी की महत्व की जानकारी देते हुए प्रत्येक घरों में सोख्ता गड्ढा का अनिवार्य रूप से निर्माण करने तथा पानी का उपयोग बहुत ही सोंच समझकर करने को कहा।
इस अवसर पर चन्द्रवाल ने गुरूर विकासखण्ड के सभी गांवों में जल वाहिनी समिति का गठन होने पर प्रसन्न्ता भी व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीणों को पानी का बचत कर तथा इसका सदुपयोग कर अपने आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के निर्माण के पूनीत कार्य में अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को जल जतन अभियान तथा पानी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चत करने हेतु शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत डांडेसरा एवं जनपद पंचायत गुरूर के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि पानी के बिना हम मनुष्यों के अलावा सभी जीव-जंतुओं की जीवन की परिकल्पना करना सर्वथा असंभव है। इसलिए हमारे जीवन को सुरक्षित रखने तथा आने वाले बेहतर भविष्य के लिए पानी का संरक्षण एवं संवर्धन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गुरूर ब्लाॅक के सभी नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जल जतन पखवाड़ा में अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू ने जीवन में पानी के महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सभी को पानी के बचाव के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा।
कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीणों को पानी के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान देने तथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जल जतन पखवाड़ा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकार उमेश रात्रे एवं आभार प्रदर्शन सरपंच तोमन लाल साहू ने किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के द्वारा फसल चक्र परिवर्तन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम मंे स्कूली बच्चों तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा जल संरक्षण के संबंध में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत की प्रस्तुति भी दी गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को रंगों और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी ...
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की जांच अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) करेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आ...
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा...
महिला एवं बाल विकास विभाग, शहरी परियोजना महासमुंद द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण के उद्देश्य से तीन दिवसीय ’पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशि...
राज्यपाल रमेन डेका से गुरुवार को राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भेंट कर होली की शुभकामनाएं दी और राज्य हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की। राज...
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीडी कांड से जुड़ी कानूनी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ...