स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मेकाहारा के केजुअल्टी-ट्रामा में लगे नये एसी

Posted On:- 2025-03-12




आने वाले सप्ताह में शुरू हो सकती है न्यू ट्रामा ओटी

रायपुर (वीएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के निर्देश पर गर्मी में मरीजों को राहत देने के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के केजुअल्टी एवं ट्रामा (इमरजेंसी) विभाग में 11 नग नये एयर कंडीशनर/ ए.सी. लगाये गए हैं। वर्ष के 365 दिन एवं सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे चलने वाली केजुअल्टी एवं ट्रामा विभाग अस्पताल का सर्वाधिक व्यस्त विभाग रहता है जहां पर रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट इंज्युरी/आर. टी. ए., गंभीर चोटों और अन्य दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज होता है। इसके साथ ही यहां पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग एवं केजुअल्टी ट्रायेज भी है। कुल 30 बिस्तरों की क्षमता वाले इस विभाग में आपात स्थिति में सबसे पहले मरीज यहीं पहुंचता है जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद स्थिति स्थिर होने पर वार्ड में शिफ्ट किया जाता है।
 
अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछली बार निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए थे कि सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले इन विभागों में मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए इसलिए उनके निर्देशानुसार नये ए.सी.लगाये गये हैं। इन विभागों में पूर्व में लगाये गये एसी खराब हो गये थे जिनकी जगह अब नये एसी लगाये गये हैं। वहीं अन्य विभागों में स्थापित एसी का मेंटेनेंस किया जा रहा है तथा जहां आवश्यक हो वहां नये एसी लगाये जायेंगे। इसी क्रम में गायनिक ओटी में दो नये ए. सी. लगाये गये हैं। न्यू ट्रामा वार्ड में दो नयी ओटी लाइट लग गई है और वहां भी नये ए.सी. इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया की जा रही है। न्यू ट्रामा में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड को भी प्रारंभ किया जायेगा। न्यू ट्रामा ओटी में कल्चर टेस्ट हो जाने के बाद नियमित रूप से ऑपरेशन होने लगेंगे।



Related News
thumb

होली मिलन समारोह उमंग और हर्षाेल्लास के साथ हुआ संपन्न

इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला पंचायत सदस्यों और अधिकारियों ने एक साथ मिलकर जनहित के मुद्दों पर चर्चा की और विकास कार्यों की दिशा में सार्थक पहल की।


thumb

पानी जीवन के लिए अनमोल, बेहतर भविष्य के लिए करें इसका संरक्षण एवं स...

चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वित हितग्राहियों के घरों में पहुँचकर हर घर नल अभियान के अंतर्गत पानी की समुचित आपूर्ति की भी ...



thumb

सन्ना तहसील के 12 वीएलई को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वीएलई की होगी।


thumb

मयाली में शिव महापुराण स्थल पर पहुंच हेतु बसों के रूट में करें विस्...

जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के पर्यटन स्थल मयाली में आगामी 21 से 27 मार्च तक शिव महापुराण कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के ...


thumb

अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहन

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा प्रदेश में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न ...