एमसीबी (वीएनएस)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनपद पंचायत के अमृत सदन सभाकक्ष में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू और तथा समस्त जिला सदस्यों के साथ आज जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी को जनता ने विश्वास और आशा के साथ इस पद पर चुना है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विश्वास पर खरा उतरें। पंचायत राज प्रणाली का मूल उद्देश्य गांवों का समग्र विकास और प्रत्येक नागरिक तक शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। आप सभी इस विकास यात्रा के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। पारदर्शिता, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि हर गांव और हर परिवार को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। मैं आशा करती हूं कि हम सब मिलकर जनपद को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। किसी भी कार्य में सहयोग और मार्गदर्शन के लिए प्रशासन हमेशा आपके साथ है।
प्रथम सत्र में सभी जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ। मंच का संचालन कर रहे गौरव त्रिपाठी ने एमसीबी जिले के गठन, कुल भौगोलिक क्षेत्र, कुल ग्रामों की संख्या, कुल आबादी, वीरान ग्राम, विद्युतिकृत ग्राम, पेयजल युक्त ग्राम, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, कृषि आर्थिक संरचना और पुलिस थानों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, जिले के प्रमुख भौगोलिक एवं पर्यटन स्थलों जैसे अमृत जलप्रपात, राष्ट्रीय गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क, सिद्ध बाबा मंदिर, रमदहा जलप्रपात, सीतामढ़ी गुफा और चांग देवी मंदिर के बारे में भी जानकारी साझा की गई। वहीं सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ मिलकर एमसीबी जिले को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह ने सभी अधिकारी, कर्मचारी और जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम सब पहली बार इस मंच पर एकत्रित हुए हैं। जिला पंचायत ग्रामीण विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करें। हमारी प्राथमिकता गांवों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन और सड़क व्यवस्था को मजबूत बनाना है। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। हम एकजुट रहकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि इस प्रथम जिला पंचायत सम्मेलन में आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत गर्व हो रहा है। यह हमारा पहला कदम है, जो हमें विकास की नई दिशा में आगे बढ़ाएगा। हमारा उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। पंचायत स्तर पर जनता की समस्याओं का समाधान करना ही हमारा मुख्य कर्तव्य है। हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। तत्पश्चात सभी जिला सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। इस प्रथम परिचय सम्मेलन की बैठक में जिला पंचायत सदस्य भरतपुर से श्रीमती अनिता चौधरी, कंजिया से श्रीमती सुखमंती सिंह, कोटाडोल से श्रीमती बेलाकुंवर आयाम, केल्हारी से श्रीमती अनिता सिंह, ताराबहरा से अजीत नारायण, चैनपुर से रामजीत लकड़ा, देवाड़ांड से श्रीमती ममता सिंह और खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र से श्रीमती प्रिया सिंह के साथ सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रायपुर रेल मंडल में अब यात्रियों को बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने और सेल्फ टिक...
नगर पंचायत दोरनापाल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ किया गया। नगर पंचा...
मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर रमेश सिन्हा ने नवीन व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय कालोनी सुकमा का भूमिपू...
जिला पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा की अध्यक्षता में पंचायत पदाधिकारियों का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को समिति प्रबंधको की ऑनलाइन बैठक लेकर समिति स्तर पर धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में शेष धान का शी...