धमतरी (वीएनएस)। जिला पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा की अध्यक्षता में पंचायत पदाधिकारियों का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न हुआ। जिसमें उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सदस्य श्रीमती पूजा राजू सिन्हा, श्रीमती कुलेश्वरी सुनील गायकवाड़, नीलम चंद्राकर, श्रीमती धनेश्वरी भूमेश साहू, श्रीमती कविता योगेश बाबर, श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन, श्रीमती मीना डेमू साहू, टीकाराम कंवर, श्रीमती अनीता ध्रुव, अजय फत्तेलाल ध्रुव, श्रीमती गरिमा धनुष ध्रुव, जनपद पंचायत कुरुद अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष मगरलोड वीरेन्द्र कुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा में भी माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का स्वागत नकुल प्रसाद वर्मा उपसंचालक पंचायत विभाग, टी.आर.जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी, चंदन टंडन लेखा अधिकारी, प्रदीप ठाकुर उप पंजीयक, श्रीमती जगरानी एक्का जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, चैतन्य सिंह धु्रव सहायक परियोजना अधिकारी, चंद्र प्रकाश डांडे उप अंकेक्षक, श्रीमती कीर्ति मोहन सहायक परियोजना अधिकारी, मोनेश साहू सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना, रविन्द्र वर्मा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, हितेश सिन्हा प्रोगामर, रतनलाल लंझियाना सहायक सांख्यिकी अधिकारी, संदीप कुमार साहू स्टेनोग्राफर के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं डायरी पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य तथा उपस्थित अधिकारी कर्मचारी के द्वारा बारी बारी से विभागवार जानकारी दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एक-दूसरे से कदम मिलाकर चलने एवं अपने क्षेत्र के अंतिम छोर तक मूलभूत एवं आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु हर संभव प्रयास करने के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से आग्रह किया गया कि, आगामी जिला पंचायत की आयोजित बैठकों में निरंतर रूप से विभाग प्रमुख अपनी उपस्थिति स्वयं सुनिश्चित करेंगे, ताकि उनके क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करते हुए जिले का विकास किया जा सके।
अंत में उपसंचालक पंचायत नकुल प्रसाद वर्मा ने प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम की कार्यवाही विवरण से अवगत कराते हुए उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डुमन लाल ध्रुव प्रचार-प्रसार अधिकारी ने किया। प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रायपुर रेल मंडल में अब यात्रियों को बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने और सेल्फ टिक...
नगर पंचायत दोरनापाल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ किया गया। नगर पंचा...
मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर रमेश सिन्हा ने नवीन व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय कालोनी सुकमा का भूमिपू...
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ...
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को समिति प्रबंधको की ऑनलाइन बैठक लेकर समिति स्तर पर धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में शेष धान का शी...