कुंठित विपक्ष प्रदेश में अशांति, वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा: धामी

Posted On:- 2025-04-07




उत्तराखंड (वीएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि सत्ता से लगातार दूर रहकर कुंठित विपक्ष हताशा में धार्मिक, क्षेत्रीय एवं जातीय भावनाएं भड़काकर प्रदेश में अशांति एवं वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके रहते विपक्ष के ऐसे प्रयास किसी कीमत पर सफल नहीं होंगे।

मुख्यमंत्री राम नवमी पर भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर यहां प्रदेश मुख्यालय मे आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकता राज्य के सम्मान और सुरक्षा के लिए एकजुट खड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए अखंड और अडिग हैं। विकसित राज्य की इस यात्रा के हम सभी सहयात्री हैं और लक्ष्य प्राप्ति तक यह रुकने वाली नहीं है।’’

विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए धामी ने कहा, ‘‘हम योजना बनाने से लेकर उसका शिलान्यास और लोकार्पण भी करते हैं।’’ उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘पिछली सरकारों में सिर्फ योजनाएं बनाई जाती थीं। लेकिन हम योजना बनाते भी हैं, शिलान्यास भी करते हैं और उसको पूरा करके भी दिखाते हैं।’’

अपनी पार्टी के संस्थापकों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों का यह प्रतिफल है कि 500 वर्ष बाद राम नवमी का पर्व अयोध्या में प्रभु श्री रामजन्मभूमि मंदिर में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकारों ने शानदार शासन दिया और यही वजह है कि केंद्र में तीसरी बार मौका देने के अलावा राज्यों में भी जनता भाजपा को बार-बार मौका दे रही है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि पिछले तीन सालों में सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत प्रदेश में 2027 में एक बार फिर पार्टी को जीत हासिल होगी। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश में समान नागरिक संहिता सहित अपनी अन्य उपलब्धियों को भी गिनाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लखवाड़, सौंग बांध, जमरानी बांध जैसी 50 साल पुरानी कई योजनाओं को भी ‘डबल इंजन’ सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार) में धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का आग्रह किया और कहा कि उसमें अधिक से अधिक संख्या में जीत दर्ज करनी है।



Related News
thumb

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरी प्रक्रिया...

भारत की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई से होने जा रही है और 9 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा में हर साल देश और वि...


thumb

वक्फ पर ईमानदारी से नहीं हुआ था काम, सिर्फ भू माफियों को हुआ लाभ : ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और हिसा...


thumb

आक्रांताओं ने हमारे आपसी मतभेदों का फायदा उठाया : मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सोमवार को नवनिर्मित संघ भवन और भीमराव अंबेडकर सभागार का उद्घाटन किया।


thumb

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े 13,850 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर...


thumb

भारत-अमेरिकी सेनाओं ने जल-थल आक्रमण का किया प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश में ‘टाइगर ट्रायम्फ 2025’ अभ्यास के समुद्री चरण के नाटकीय समापन में भारतीय और अमेरिकी सशस्त्र बलों ने काकीनाडा के तट पर एक उच्च-तीव्रत...


thumb

शासको के लिए आज भी आदर्श हैं विक्रमादित्य: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि महाराजा विक्रमादित्य ने अपने शासन काल में कला संस्कृति, साहित्य और विज्ञान के विकास को संरक्षण और संवर्धन के ...