टीटीटीए की मांग को बीएसपी प्रबंधन ने किया स्वीकार: इन्द्रजीत सिंह

Posted On:- 2025-04-08




भिलाई (वीएनएस)। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मेहनत रंग लाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कई बार बीएसपी प्रबंधन से मिलकर अपनी समस्याओं को लगातार अवगत कराकर उसके निराकरण की मांग करते आ रहा था लेकिन अब  जाकर इनको सफलता मिली है और बीएसपी प्रबंधन ने इनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है। उक्त बातें हमारे संवाददाता से भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कही। श्री सिंह ने बताया कि लंबे समय से एसोसिएशन द्वारा एलडी स्लैग की गाडिय़ों के आवागमन को लेकर जो मुद्दा उठाया जा रहा था, उस पर अब सकारात्मक निर्णय ले लिया गया है।

बीएसपी मैनेजमेंट ने एलडी स्लैग ढोने वाली गाडिय़ों को 7 नंबर गेट से प्रवेश देने की अनुमति दे दी है। इस फैसले से ट्रांसपोर्टरों को काफी सहूलियत मिलेगी। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब प्रतिदिन 70 गाडिय़ों को एलडी स्लैग सामग्री के परिवहन के लिए 7 नंबर गेट से प्रवेश का परमिशन दिया गया है।

पहले ट्रकों को अन्य गेट से होकर लंबा और जटिल मार्ग तय करना पड़ता था, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि ईंधन की खपत और ट्रैफिक की समस्याएं भी बढ़ती थीं। 7 नंबर गेट से अनुमति मिलने के बाद अब गाडिय़ों का संचालन अधिक व्यवस्थित और सुगम हो सकेगा।एसोसिएशन की ओर से यह मुद्दा कई बार बीएसपी मैनेजमेंट के समक्ष उठाया गया था।

बैठकें भी हुईं, जिनमें परिवहन व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखीं। अंतत: बीएसपी प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बातों को समझते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह ने भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से बीएसपी मैनेजमेंट का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल ट्रांसपोर्टरों के हित में है, बल्कि इससे संयंत्र क्षेत्र में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।एसोसिएशन को उम्मीद है कि भविष्य में भी बीएसपी प्रबंधन इसी तरह सहयोग करता रहेगा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाएगा।




Related News
thumb

कलेक्टर ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र कोलाईगुड़ा का औचक निरीक्षण

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा रविवार को कोंटा विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र कोलाईगुड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।कलेक्टर ध्रुव ने उप ...


thumb

छत्तीसगढ़ के प्रथम नक्सल सदस्य मुक्त पंचायत बड़ेसेट्टी में तीनदिवसीय ...

जिले में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं से ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्टर देवेश ...


thumb

बस के पिछले पहिए की चपेट में आने से महिला की मौत

जिले के थाना तोकापाल क्षेत्र में आज शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एक महिला को जगदलपुर से बैलाडीला की ओर जा रही एक बस ने अपनी चपेट में ले लिया,


thumb

घर के सामने खेल रहे मासूम पर तेंदुए ने किया हमला

जिले के सरोना वन परिक्षेत्र अंर्तगत ग्राम आंछीडोंगरी में शनिवार दोपहर में घर के सामने 6 वर्ष का बच्चा नमन कुमार खेल रहा था तभी अचानक जंगल से आए तें...


thumb

मारपीट और बलवा मामले पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मोहन नगर थाना इलाके में 25 अप्रैल को हुए मारपीट और बलवा मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है।


thumb

देह व्यापार करने वाले गिरोह के 3 महिला व 2 पुरुष गिरफ्तार

जिले के थाना बोधघाट में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोपनीय शिकायत प्रस्तुत किया गया कि तेतरखूंटी पारा में कुछ लड़कियो के द्वारा किराये के मकान में देह...