दुर्ग (वीएनएस)। मोहन नगर थाना इलाके में 25 अप्रैल को हुए मारपीट और बलवा मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, हरिनगर कातुल बोर्ड निवासी नीरज कुमार सिंह ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, वो 25 अप्रैल 2025 की रात 8 बजे अपने घर के पास गली में टहल रहा था।
इसी दौरान उसके पास प्रशांत साहू अपने अन्य साथी जयदीप साहू, विशाल वर्मा, प्रिंस बकला, पीयुष पाण्डेय दो नाबालिग के साथ आया। आते ही रामनवमी के समय उससे झगड़ा करने की बात को लेकर बहस करने लगा। जब नीरज ने कहा कि, वो पुरानी बात को भूल जाए, तो प्रशांत ने उससे कहा ठीक है, वो लोग शराब पार्टी करने जा रहे हैं। वो उन्हें शराब खरीदने के लिए पैसा दे। नीरज ने उन्हें पैसा देने से मना कर दिया।
जब नीरज ने शराब के लिए पैसा नहीं दिया तो सभी आरोपियों ने अपने पास रखे डंडा, रॉड निकाला और नीरज के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने नीरज को बुरी तरह मारा और जब वो बेहोश होकर गिर गया तो सभी वहां से भाग गए। चींख पुकार सुनकर नीरज के घर वाले बाहर आए। इसके बाद वो उसे अस्पताल लेकर गए। नीरज को आई चोट के आधार पर पुलिस ने मरपीट और बलवा का मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने 27 अप्रैल को सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत कुमार साहू (18 साल) निवासी हरि नगर, मुस्कान पैलेस के पास, मोहन नगर , विशाल वर्मा (20 साल) निवासी प्रथम वाहिनी, छसबल, टी-4, मोहन नगर, जयदीप कुमार साहू (20 साल) प्रथम वाहिनी, छसबल, मोहन नगर, पीयुष पाण्डेय (18 वर्ष) निवासी आशा नगर, मोहन नगर, प्रिंस बकला (18 साल) निवासी प्रथम वाहिनी, छसबल, एच-7, मोहन नगर और 2 नाबालिग शामिल है।
सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्टर सह पदेन अध्यक्ष सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास की अध्यक्षता में 02 मई 2025 को पूर्वान्...
भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल की मंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कल दि. 28/04/2025 को पंडरी स्थित मंडल कार्यालय, रायपुर में किया गया |
जिले के जिला शिक्षाधिकारी (डीईओ) एल. पी. पटेल द्वारा शिक्षकों को उनके मूल शाला में वापस भेजने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कई शिक्षक अब तक अपनी सं...
वनांचल नगरी विकासखंड के क्लस्टर भवन गुहाननाला में मातृशक्ति संकुल दुगली की छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका ’’बिहान’’ अंतर्गत संभावित (लखपति दीदी) म...
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।
मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार को दावड़ा कॉलोनी, पचपेड़ी नाका स्थित ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित क...