मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस

Posted On:- 2025-04-08




योजनाओं और अधिकारों की दी गई जानकारी

दुर्ग (वीएनएस)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को उनके अधिकारों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य मजदूरों को उनकी मेहनत का सही भुगतान, आधार-आधारित भुगतान प्रणाली और अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।

रोजगार दिवस के दौरान, मनरेगा के निर्माण कार्यों, मजदूरों के आधार शिडिंग और कार्य से संबंधित शिकायतों पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण और गांव के विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार, प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत गुड गवर्नेंस के मानकों को प्राथमिकता दी जा रही है।

रोजगार दिवस के दौरान श्रमिकों को मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों और उनके अधिकारों के बारे में समझाया गया। साथ ही योजना में किए गए नवीन संशोधनों और प्रावधानों के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया। नए परिवारों का पंजीकरण और रोजगार कार्ड में नए सदस्यों के नाम जोड़ने के लिए आवेदन भी प्राप्त किए गए। मजदूरी भुगतान और लंबित मजदूरी भुगतान की जानकारी दी गई और श्रमिकों को रोजगार अवसरों के बारे में बताया गया।

इस दौरान, विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी भी दी गई, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वृक्षरोपण, नाली निर्माण, डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, और उचित मूल्य की दुकान आदि। मनरेगा के तहत ऑनलाइन एन.एमएमएस ऐप और ई-एम.बी. ऐप के जरिए आधार-आधारित भुगतान और मूल्यांकन की प्रक्रिया को भी बताया गया। इसके अलावा, किसानों के हित में वर्षा के पानी को संचित करने के लिए जन-जागरूकता अभियान भी चलाया गया। रिचार्ज पीट, सोक पीठ निर्माण और नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की सुविधा देने के कार्यों की जानकारी दी गई। बहते पानी की रोकथाम और स्वच्छ जल की जानकारी भी ग्रामीणों तक पहुंचाई गई।

रोजगार दिवस का आयोजन जनपद पंचायत दुर्ग, पाटन, धमधा सहित कई ग्राम पंचायतों में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बजरंग कुमार दुबे ने कहा कि मनरेगा के तहत पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह आयोजन किया जाता है। इस माह विशेष रूप से गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्यों और पारदर्शिता पर जोर दिया जा रहा है।



Related News
thumb

हिडमा और देवा पर शिकंजा: 5000 जवानों का बस्तर में सबसे बड़ा नक्सल ऑ...

बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...


thumb

मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...


thumb

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...


thumb

रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...


thumb

पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने वाला अस्पताल कर्मी निलंबित

पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...


thumb

पोहा ठेला संचालक से मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित, FIR भी दर्ज...

सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...