जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल, जनसमस्या निवारण आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की स्थिति और इसके निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त सभी आवेदन की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के साथ ही निर्देशित किया कि 5 मई से प्रारंभ हो रहे समाधान शिविर के पूर्व सभी आवेदन का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस 2.0 नाम जोड़ने का विशेष पखवाड़ा के तहत सभी छूटे हुए पात्र हितग्राहियों लाभ मिले। कलेक्टर ने जिले में मोर दुवार साय सरकार महाभियान के आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ग्राम पंचायत वार 7 से 21 अप्रैल तक आयोजित राजस्व पखवाड़ा शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवेदनों का निराकरण करने कहा। कलेक्टर छिकारा ने अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड पोर्टल में प्रदेश में जिले की रैंकिंग की समीक्षा की एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सुपोषण पखवाड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में गतिविधियों की जानकारी लेते हुए ऑनलाइन एंट्री करने कहा। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवैध रेत खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने डीईओ व बीईओ सहित समग्र शिक्षा के अधिकारियों को छात्रों के अपार आईडी में बनाने में प्रगति लाने कहा। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा जाति प्रमाण पत्र बनाने एवं प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में डायवर्सन, नक्शा बटांकन, विवादित खाता विभाजन, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल शक्ति अभियान, मनरेगा, जल जीवन मिशन के कार्य, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पेंशन, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम चुरतेला निवासी कुश कुमार द्वारा ट्राईसाइकल प्रदान करने, तहसील अकलतरा के ग्राम कटनई निवासी अर्चना बाई द्वारा आवास प्लस में नाम जोड़ने सहित कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...
नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...
पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...
सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...