दंतेवाड़ा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पदभार ग्रहण कर दिए निर्देश

Posted On:- 2025-04-21




दंतेवाड़ा (वीएनएस)। दंतेवाड़ा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार, 21 अप्रैल को अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी दुदावत पूर्व में कोंडागांव जिले में कलेक्टर तथा बिलासपुर नगर निगम में आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नवपदस्थ कलेक्टर ने अधिकारियों से किया परिचय, शासन की प्रमुखता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दिए जाने पर दिया जोर

नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज संयुक्त कलेक्टोरेट भवन के डंकनी सभाकक्ष में पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं जिले की विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से सत्यनिष्ठा, समर्पण, से कर्तव्य निर्वहन पर बल देते हुए कहा कि वे नियत समय पर अपने कार्यालय पर उपस्थित होवें। न केवल अधिकारी बल्कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी भी कार्यालयों पर समय पर आवें। इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के प्राप्त आवेदनों पर किए जा रहे निराकरण के संबंध में कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत दो तरह के आवेदन शिकायत और मांग आवेदन विभागों के समक्ष आ चुके है। इस संबंध में शिकायत संबंधित आवेदनों पर विभाग प्रमुखों से पूरी तत्परता से निराकरण की अपेक्षा है जबकि मांग संबंधी आवेदनों के निराकरण में विभागीय बजट के अनुसार समाधान को प्राथमिकता देवें। इसके अलावा शासन स्तर के मांगों के लिए आवेदकों को सौम्य भाषा में निराकरण की प्रक्रिया से अवगत कराना सुनिश्चित करें। चूंकि 5 मई तक आवेदनों का समाधान किया जाना है अतः इसे सभी विभाग सर्व प्राथमिकता देवं। नियद नेल्लानार के संबंध में नवागन्तुक कलेक्टर ने कहा कि केंद्र और राज्य संबंधी जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं है उसका नियद नेल्लानार ग्रामों को लाभान्वित कराना प्रमुख उद्देश्य है अतः इस संबंध में आगामी दिवस में विभागवार बैठक ली जाएगी। इसके साथ ही बैठक में राजस्व पखवाड़े के अंतर्गत राजस्व अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने, सीमाकंन, बटवारा, बी-1 खसरा वाचन से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने, नक्सली परिवारों के पुनर्वास हेतु कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन, नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता के संबंध में सामाजिक श्रमदान जैसी गतिविधियां चलाने के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।













Related News
thumb

हिडमा और देवा पर शिकंजा: 5000 जवानों का बस्तर में सबसे बड़ा नक्सल ऑ...

बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...


thumb

मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...


thumb

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...


thumb

रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...


thumb

पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने वाला अस्पताल कर्मी निलंबित

पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...


thumb

पोहा ठेला संचालक से मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित, FIR भी दर्ज...

सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...