बलौदाबाजार (वीएनएस)। जल संचय महाभियान अंतर्गत जल संचय वाहिनी का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ। कलेक्टर दीपक सोनी ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल जल संचय वाहिनियों को जल संचय की महत्ता व जल संकट की स्थिति से बचने के उपाय के बारे में जरुरी निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चल रहे जल संचय महाभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल संचय वाहिनी के कार्य और जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए महाभियान की हर स्तर पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्पर्क केंद्र में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल उपस्थित थीं।
कलेक्टर ने कहा कि पानी बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्षा जल संचयन और पानी के सदुपयोग से जल संकट से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल संचय और पानी के सदुपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 18 अप्रैल से जल संचय महाभियान शुरू किया गया है जो 15 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान हर ग्राम पंचायत में जल वाहिनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जल वाहिनी अपने ग्राम पंचायत के समस्त नलकूपों के पास सोखता गड्ढे का निर्माण, पक्के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने में तकनीकी सहायक और सब- इंजीनियर का सहयोग लें। गांव में कोई भी व्यक्ति टुल्लु पंप से अतिरिक्त पानी का दोहन करता है या पाईप काटकर पानी लेता है उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाएं। टुल्लु पम्प जब्त करें। उन्होंने कहा कि पंचायत के हर वार्ड में जल समस्या क़ा आकलन करें।उन्होंने कहा कि महाभियान के दौरान नहर या एनिकट मरम्मत, गेट सुधार की भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देना है।महाभियान को जन -जन पहुंचाने के लिए व्यपाक - प्रचार करें।
बेहतर प्रदर्शन वाले जल वाहिनी होंगे पुरस्कृत :
कलेक्टर सोनी ने जल संचय महाभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जल वाहिनी को पुरस्कृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह जल वाहिनी के कार्यो की समीक्षा करें और 5 बेहतर कार्य करने वाले जल वाहिनी को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित करें।
प्रशिक्षण में पीएचई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, जनपद सीईओ एवं समस्त ग्राम पंचायत के जल वाहिनी सदस्य जुड़े थे।
बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...
नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...
पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...
सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...