समाधान शिविर से पूर्व सुशासन तिहार के आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें : कलेक्टर

Posted On:- 2025-04-22




कोरबा (वीएनएस)। आज समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की स्थिति और इसके निराकरण की कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने डिवीजन स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करें। उन्होंने निर्देशित किया कि 5 मई से प्रारंभ हो रहे समाधान शिविर के पूर्व सभी आवेदन का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने मांग व शिकायत संबंधी आवेदनों को अलग-अलग कर परीक्षण करने और जो कार्य संभव है, उसकी स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। जिन कार्यों के लिए अनुमोदन की आवश्यकता है, उन कार्यों की स्वीकृति से पूर्व संबंधित को अनुमोदन हेतु प्रेषित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में ग्राम पंचायत अनुसार आवेदनों के निराकरण की स्थिति को बताना होगा। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामान्तरण, त्रुटि सुधार, फौती दर्ज कराने, ऋण पुस्तिका वितरण, अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, खाद्य विभाग अंतर्गत राशनकार्ड बनाने, पेंशन, शौचालय की मांग, नगर निगम अंतर्गत सफाई से जुड़े कार्यां, पेंशन एवं मजदूरी भुगतान जैसी प्रकरणों का गंभीरता से त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर वसंत ने पोर्टल में दर्ज आवेदन को अच्छे से परीक्षण कर संबंधित विभाग को ही स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार प्राप्त आवेदन और निराकरण हेतु की जा रही तैयारी की जानकारी ली। कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित आवेदनों का भी गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पहुंचविहीन क्षेत्रों में प्राथमिकता से पेयजल की व्यवस्था तथा हैण्डपंप नहीं होने पर नये हैण्डपंप स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके लिए कलेक्टर ने पोड़ी उपरोड़ा, पाली तथा कोरबा के जनपद सीईओ को चार दिनों के भीतर ऐसे ग्रामों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जहां पर पेयजल हेतु हैंडपम्प स्थापित किया जाना है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कामकाजों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे टीएल अंतर्गत प्रेषित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, व्यवन्दन कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र की स्थिति की समीक्षा करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वे बचे हुए विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की दिशा में काम करें। उन्होंने सीएसपीडीएल अंतर्गत बचे हुए अविद्युतीकृत  ग्रामों में विद्युतीकरण तथा आंगनबाड़ी भवनों में आंतरिक विद्युतीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र में निर्मित बाल सम्प्रेषण गृह को ठीक कराकर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो से अधिक समूह, लैम्पस और ग्राम पंचायतों को आबंटित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन निरस्त कर विज्ञापन जारी करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए। कलेक्टर ने पुमख सड़को पर पुल-पुलियों में क्षतिग्रस्त रेलिंग के मरम्मत के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार, एसडीएम सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

स्कूल भवन के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें  : 

कलेक्टर वसंत ने जनपद सीईओ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने टीएल के एक वर्ष से अधिक समय से लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा-डीएमसी तथा अलग-अलग जनपदों के अंतर्गत स्वीकृत स्कूल भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि डीएमएफ अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त सभी भवनों का काम प्रारंभ करें, इसके साथ ही डोर लेबल तक कंप्लीट हो चुके कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी कार्य में वसूली के प्रकरण लंबित न रहें। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए आवास निर्माण के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।




Related News
thumb

हिडमा और देवा पर शिकंजा: 5000 जवानों का बस्तर में सबसे बड़ा नक्सल ऑ...

बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...


thumb

मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...


thumb

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...


thumb

रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...


thumb

पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने वाला अस्पताल कर्मी निलंबित

पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...


thumb

पोहा ठेला संचालक से मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित, FIR भी दर्ज...

सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...