आतंकी हमले पर बोले सिंहदेव: अब आर-पार की नीति जरूरी, पाक को मिले करारा जवाब

Posted On:- 2025-04-24




रायपुर (वीएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जैसे नक्सलवाद के खिलाफ एक तय रणनीति के तहत कार्रवाई हो रही है, उसी तरह आतंकवाद के खात्मे के लिए भी बड़ा और ठोस टारगेट तय किया जाना चाहिए।

सिंहदेव ने कहा, “अब आतंकवाद के खिलाफ आर-पार का निर्णय जरूरी है। पाकिस्तान जो आतंकवादियों को पनाह देता है, उसे सख्त जवाब देना होगा। पहलगाम की घटना पूरे देश के लिए बड़ा झटका है और इसका करारा जवाब मिलना चाहिए।”

नगरीय निकायों में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन, सिंहदेव ने माना

स्थानीय निकाय चुनावों पर बोलते हुए सिंहदेव ने माना कि कांग्रेस का प्रदर्शन नगरीय निकाय और जिला पंचायत स्तर पर कमजोर रहा है। उन्होंने कहा, “ग्राम पंचायतों में हम अच्छी स्थिति में रहे – करीब 60-65% जगहों पर कांग्रेस का कब्जा रहा, लेकिन ऊपर के चुनावों में हम यह दोहराने में असफल रहे।”

उन्होंने परिसीमन को भी चुनावी नतीजों पर असर डालने वाला कारक बताया और कहा कि इस प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है, जिसे फिर से ऊंचा उठाने की जरूरत है।

पीसीसी अध्यक्ष को लेकर बोले – “मीडिया में तो मेरा नाम है, दिल्ली में नहीं पता”
संगठन में बदलाव को लेकर पूछे सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि उनका नाम मीडिया में चलता है, लेकिन दिल्ली में कोई औपचारिक जानकारी नहीं है। उन्होंने संगठन में बदलाव को लेकर पूरे देश में चल रही चर्चाओं का हवाला दिया और कहा कि इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।

राज्य सरकार को 4 में से 4 नंबर
राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सिंहदेव ने कहा, “सड़कों की हालत अब भी बेहद खराब है। एक साल बाद भी कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। पहले मैंने सरकार को साढ़े चार नंबर दिए थे, अब मैं सिर्फ चार दे रहा हूं।”

सिंहदेव ने राज्य की वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विकास की रफ्तार पर भी असंतोष जताया।



Related News
thumb

मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...


thumb

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...


thumb

रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...


thumb

पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने वाला अस्पताल कर्मी निलंबित

पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...


thumb

पोहा ठेला संचालक से मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित, FIR भी दर्ज...

सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...


thumb

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज दिवस पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ ...

मुख्यमंत्री साय ने गुरुवार को रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज दिवस के खास मौके पर शुरू हु...