नवा रायपुर : आईटी इंडस्ट्री के नए युग की शुरुआत

Posted On:- 2025-08-19




छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का यह निर्णय कि नवा रायपुर में आईटी/आईआईटीएस उद्योगों की स्थापना के लिए 90 एकड़ भूमि रियायती प्रीमियम दर पर उपलब्ध कराई जाएगी, न सिर्फ़ एक प्रशासनिक फैसला है बल्कि प्रदेश की आर्थिक दिशा को बदलने वाला कदम भी साबित हो सकता है।

आज जब दुनिया डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही है, तब आईटी सेक्टर किसी भी राज्य की प्रगति का पैमाना बन चुका है। नवा रायपुर में आईटी उद्योगों की स्थापना से प्रदेश की छवि निवेशकों के बीच बदलेगी और यह संदेश जाएगा कि छत्तीसगढ़ अब केवल खनिज और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि नई तकनीक और ज्ञान आधारित उद्योगों की भी धरती बन रहा है।

यह पहल केवल रोजगार सृजन तक सीमित नहीं रहेगी। आईटी कंपनियों के आने से स्थानीय युवाओं को प्रदेश में ही अवसर मिलेंगे, पलायन रुकेगा और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, आधारभूत ढांचे—जैसे इंटरनेट कनेक्टिविटी, ट्रांसपोर्ट और आवास—में तेजी से सुधार होगा। यह सुधार केवल नवा रायपुर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा देगा।

हालाँकि, यह भी सच है कि केवल भूमि आबंटन से आईटी उद्योगों का मजबूत इकोसिस्टम नहीं बनता। सरकार को साथ ही शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और निवेशकों को भरोसेमंद माहौल देने की दिशा में ठोस पहल करनी होगी। अगर यह निर्णय सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित न रहकर ज़मीनी स्तर पर लागू होता है तो आने वाले वर्षों में नवा रायपुर न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे पूर्वी और मध्य भारत का आईटी हब बन सकता है।

मंत्रिपरिषद का यह फैसला भविष्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह छत्तीसगढ़ की नई पहचान गढ़ने का अवसर है। आवश्यकता केवल इतनी है कि इस अवसर को सही दिशा और गति दी जाए।



Related News
thumb

हिड़मा काे किया ढेर, अब देवा का नंबर है...

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है। कई बड़े नक्सली नेता मारे गए हैं। बहुत सारे नक्सलियों ने पिछले एक दो माह में सरेंडर किया है।


thumb

बिहार गए तो बिहार भी गया हाथ से

कहावत है कि जहं जहं पांव पड़े संतन के तहं तहं बंटाधार।कुछ लोगों पर यह कहावत पूरा फिट बैठता है। ये ऐसे लोग होते हैं जिनको कहीं भेजा तो इस विश्वास के...


thumb

बिहार चुनाव का दूरगामी असर होना ही है

किसी राज्य में अप्रत्याशित चुनाव परिणाम आता है तो उसका असर कई राज्यों सहित देश की राजनीति पर भी जरूर पड़ता है। बिहार का चुनाव परिणाम राष्ट्रीय दलों...


thumb

करता कोई है और भरता कोई और भी है

वैसे तो आम तौर पर माना यही जाता है कि आदमी जैसा कर्म करता है,उसका फल भी वही भोगता है।यानी कर्म जिसका होता है, फल उसी को भुगतना पड़ता है।किसी ने चोर...


thumb

तेजस्वी कम से कम सकारात्मक बातें तो करते हैं

देश के हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। राजनीतिक दलों के लिए यह मौका जनता का विश्वास जीतने का रहता है।बहुत सारे दल जनता का विश्वास...


thumb

सबका काम करने का अपना तरीका होता है

सरकार हो,कोई संस्था हो सब के पास अपना काम होता है, और सबको अपना काम पूरा करना होता है।सबका काम को पूरा करने का अपना तरीका होता है।