बड़ी खबर : चारधाम मंदिर के सामने भगदड़, एक बेहोश, 1 घायल

Posted On:- 2022-07-26




उज्जैन (वीएनएस)। महाकाल के दर्शन के लिए सोमवार को भारी भीड़ उमड़ गई। सुबह करीब छह बजे मंदिर की लाइन में चारधाम मंदिर के सामने भगदड़ की स्थिति बन गई। इससे कुछ लोग उसमें दब गए। गुना के आरोन निवासी एक युवक दबने से बेहोश हो गया तो वहीं एक युवक घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि सात से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कुछ लोगों के अनुसार रुद्रसागर क्षेत्र में टीन शेड गिरने से भी दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। सावन मास में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे है। सोमवार को दर्शन के लिए हजारों लोग लाइन में लगे थे। लाइन चारधाम मंदिर के आगे तक पहुंच गई थी। सुबह करीब छह बजे एकाएक भगदड़ की स्थिति बन गई। जिससे कुछ लोग भीड़ के कारण दब गए। जिससे करीब सात लोग घायल हो गए। क्यूआरएफ की टीम तथा पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली और लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

गुना के आरोन से प्रितम सिंह उम्र 45 वर्ष, गजेंद्रसिंह उम्र 50 वर्ष निवासी आरोन 14 अन्य लोगों के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे। सुबह करीब पांच बजे सभी ट्रेन से उज्जैन में उतरे और सीधे महाकाल मंदिर पहुंच गए थे। जहां चारधाम मंदिर के समीप दर्शन की लाइन में लगे थे। उसी दौरान भीड़ बढ़ने से भगदड़ की स्थिति बन गई। दबने के कारण प्रितमसिंह बेहोश हो गया तथा गजेंद्र घायल हो गया। इसके अलावा अन्य साथियों को भी मामूली चोट लगी थी। पुलिस ने सभी को निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां प्रितम व गजेंद्र को भर्ती किया गया है।

भीड़ बढ़ने से पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। हालत यह हो गई कि फूल-प्रसाद बेचने वालों ने स्थिति संभाली और लाठी चला दी। इससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। दर्शन व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी थी।



Related News

thumb

झारखंड सीएम हेमंत ने भी नीति आयोग की बैठक से बनाई दूरी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक से दूरी बना ली है। हालांकि सीएम या सरकार की ओर से इस बैठक में शामिल न होने ...


thumb

नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता : बोली -मुझे बोलने नहीं दिया गया

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक छोड़कर ममता बनर्जी बाहर निकल गई है। दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ब...


thumb

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय संगठन एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र की अध्यक्षत...

आपदा राहत और बचाव के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहे भारत ने अंतर्राष्ट्रीय संगठन एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र की अध्यक्षता का कार्यभार संभाल लिया है।


thumb

रोजगार सृजन में की तालमेल बनाने के लिए कोर ग्रुप का गठन होगा

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डा मनसुख मांडविया ने रोजगार सृजन पर सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच तालमेल पर जोर देते हुए कहा है कि ...


thumb

संसद को राजनीति का हथियार बनाना घातक: धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि संसद को राजनीति का अधिकार बनाना घातक है और कोचिंग एवं शिक्षा का व्यावसायीकरण किसी भी राष्ट्र के विकास में बाध...