बड़ी खबर : चारधाम मंदिर के सामने भगदड़, एक बेहोश, 1 घायल

Posted On:- 2022-07-26




उज्जैन (वीएनएस)। महाकाल के दर्शन के लिए सोमवार को भारी भीड़ उमड़ गई। सुबह करीब छह बजे मंदिर की लाइन में चारधाम मंदिर के सामने भगदड़ की स्थिति बन गई। इससे कुछ लोग उसमें दब गए। गुना के आरोन निवासी एक युवक दबने से बेहोश हो गया तो वहीं एक युवक घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि सात से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कुछ लोगों के अनुसार रुद्रसागर क्षेत्र में टीन शेड गिरने से भी दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। सावन मास में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे है। सोमवार को दर्शन के लिए हजारों लोग लाइन में लगे थे। लाइन चारधाम मंदिर के आगे तक पहुंच गई थी। सुबह करीब छह बजे एकाएक भगदड़ की स्थिति बन गई। जिससे कुछ लोग भीड़ के कारण दब गए। जिससे करीब सात लोग घायल हो गए। क्यूआरएफ की टीम तथा पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली और लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

गुना के आरोन से प्रितम सिंह उम्र 45 वर्ष, गजेंद्रसिंह उम्र 50 वर्ष निवासी आरोन 14 अन्य लोगों के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे। सुबह करीब पांच बजे सभी ट्रेन से उज्जैन में उतरे और सीधे महाकाल मंदिर पहुंच गए थे। जहां चारधाम मंदिर के समीप दर्शन की लाइन में लगे थे। उसी दौरान भीड़ बढ़ने से भगदड़ की स्थिति बन गई। दबने के कारण प्रितमसिंह बेहोश हो गया तथा गजेंद्र घायल हो गया। इसके अलावा अन्य साथियों को भी मामूली चोट लगी थी। पुलिस ने सभी को निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां प्रितम व गजेंद्र को भर्ती किया गया है।

भीड़ बढ़ने से पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। हालत यह हो गई कि फूल-प्रसाद बेचने वालों ने स्थिति संभाली और लाठी चला दी। इससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। दर्शन व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी थी।



Related News
thumb

ब्यौहारी में बम विस्फोट, गोवंश के जबड़े के चीथड़े उडे़

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी में सोमवार की रात को प्रजापपति मोहल्ला के वार्ड नंबर 5 में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब कचरे के ढ़ेर के प...


thumb

सिंधिया ने नामांकन से पहले हनुमान मंदिर में की पूजा

तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन पत्र जमा करने की शुरूआत 12 अप्रैल से हो चुकी है।


thumb

सेमरी में मनाया गया मतदान पर्व

जिले भर के सभी 585 मतदान केंद्रों में 14 अप्रैल को मतदान पर्व मनाकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ, रैली, रंगोली, दीप दान, युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं के स...


thumb

पिपरीटोला के शत प्रतिशत मतदाता मतदान के लिए तैयार

लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढाने तथा चुनौती 40 के तहत चयनित मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकत...


thumb

रंगोली, जागरूकता रैली , दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में उमरिया अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान मेरा अधिकार पर्व जिले के प्रत्येक मतदान केन्द...


thumb

कौन बनेगा वोटर नंबर -1 क्विज का आयोजन

कौन बनेगा वोटर नंबर-01 सोमवार को जिला प्रशासन भोपाल (स्वीप) द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) मह...