हरेली तिहार इस वर्ष विशेष रूप से आयोजित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Posted On:- 2022-07-26




कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही (वीएनएस)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में आंगनबाड़ी, गौैठान, पंचायतों का निरीक्षण कर वहां पानी व्यवस्था एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने इस वर्ष हरेली तिहार का विशेष रूप से आयोजन करने कहा। उन्होने कुपोषण को कम करने सभी स्कूलांे, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंड़ा, केला और पोषण आहार देने कहा।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के जाति प्रमाण के 850 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से सिर्फ 17 आवेदनों का निराकरण हुआ है। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को जाति प्रमाण शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने सभी स्कूलों में पुस्तकालय व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।  

कलेक्टर ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्रों एवं हाट-बाजारों में सैपल जांच, वैक्सिनेशन एवं प्रिकाशन डोज लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को कोरोना टीका का प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाने तथा 18 वर्ष से अधिक के उन सभी लोगों को जिन्हे दोनो टीेके के डोज लग चुके है उन्हे प्रिकॉशन डोज लगाने के निर्देश दिए गए।

राज्य शासन द्वारा इस वर्ष हरेली तिहार को विशेष आयोजन के तहत सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में मनाए जाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग को सभी गौठानों में हरेली तिहार में विभिन्न आयोजन करने कहा। उन्होने कहा कि सभी गौठानों में वृक्षारोपण, कृषि यंत्रों की पूजा करने, स्थानीय खेल मैदान में राजिव मितान के सदस्यों को शामिल करने और स्व सहायता समूह की महिलाओं को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन को गढ़कलेवा के तहत प्रोत्साहित करने ब्लाक स्तर में स्टॉल लगाने भी कहा।

उन्होने सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में केला, अंडा, खीर वितरित करने तथा छात्रावासों-आश्रमों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडल अधिकारी दिनेश पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए के आर खूंटे, अपर कलेक्टर बी सी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।



Related News




thumb

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल ...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शाम यहां अपने निवास कार्यालय 75 दिन तक मनाये जाने वाले देश के ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के सफल आयोजन के सम्बन्ध में...


thumb

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने एक सप्ताह में दिलवाया सहारा

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से विगत सप्ताह बरमकेला ब्लॉक के वृद्ध वेणुधर पटेल और दिव्यांग अशोक साह ने मुलाकात कर बैसाखी और मोटराइज्ड सायकल की मांग किए ...