गौरेला पेंड्रा मरवाही (वीएनएस)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में आंगनबाड़ी, गौैठान, पंचायतों का निरीक्षण कर वहां पानी व्यवस्था एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने इस वर्ष हरेली तिहार का विशेष रूप से आयोजन करने कहा। उन्होने कुपोषण को कम करने सभी स्कूलांे, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंड़ा, केला और पोषण आहार देने कहा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के जाति प्रमाण के 850 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से सिर्फ 17 आवेदनों का निराकरण हुआ है। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को जाति प्रमाण शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने सभी स्कूलों में पुस्तकालय व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्रों एवं हाट-बाजारों में सैपल जांच, वैक्सिनेशन एवं प्रिकाशन डोज लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को कोरोना टीका का प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाने तथा 18 वर्ष से अधिक के उन सभी लोगों को जिन्हे दोनो टीेके के डोज लग चुके है उन्हे प्रिकॉशन डोज लगाने के निर्देश दिए गए।
राज्य शासन द्वारा इस वर्ष हरेली तिहार को विशेष आयोजन के तहत सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में मनाए जाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग को सभी गौठानों में हरेली तिहार में विभिन्न आयोजन करने कहा। उन्होने कहा कि सभी गौठानों में वृक्षारोपण, कृषि यंत्रों की पूजा करने, स्थानीय खेल मैदान में राजिव मितान के सदस्यों को शामिल करने और स्व सहायता समूह की महिलाओं को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन को गढ़कलेवा के तहत प्रोत्साहित करने ब्लाक स्तर में स्टॉल लगाने भी कहा।
उन्होने सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में केला, अंडा, खीर वितरित करने तथा छात्रावासों-आश्रमों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडल अधिकारी दिनेश पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए के आर खूंटे, अपर कलेक्टर बी सी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम ...
राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दूरस्थ माओवाद प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्...
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफि...
छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगें पूरी नहीं होन...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिक...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग ...