गरीब का कौन बनेगा सहारा, कौन सुनेगा उसका दर्द खाने-पीने को पड़ गए लाले

Posted On:- 2022-07-28




पिता का साया भी 3 साल पहले सर से उठ गया, अब भगवान भरोसे जी रहा जीवन

रायगढ़ (वीएनएस)। कोसीर मुख्यालय के ग्राम कुम्हारी में एक गरीब युवक की दास्तां बड़ी अजीब है। लोग यह मानने को तैयार नहीं होंगे कि 32 वर्षीय युवक कैसे भगवान भरोसे जीवन यापन कर रहा है पर यही सच है। गरीब परिवार में जन्मा छत राम साहू कोसीर मुख्यालय के गांव कुम्हारी का रहने वाला है। वर्तमान में वह अकेला है घर के छत बरसात से टूट गए हैं तो खाने पीने के लाले पड़ गए है। 3 वर्ष पहले छतराम साहू के पिता का निधन हो गया और आज वह बिल्कुल अकेला हो गया है। कहने को तो नाते रिस्ते हैं पर आज उसके साथ कोई नहीं है। कभी कभी पड़ोसी उसके दुःख को देख अपनी कुछ सहयोग कर देते हैं, पर उनके अपनों ने मुह मोड़ लिया है। सरकार की खाद्यान्न योजना से 35 किलो चावल मिलता है, जिससे उसका जीवन गुजर बसर हो रहा है ।

आखिर छतराम बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर क्यों है  छतराम 15 से 16 साल पहले अपने पिता के साथ खाने कमाने अन्य प्रदेश गया था। वहां उसके पैर में लोहे के छड़ से चोंट लग गई थी, पर अचानक वह घाव बन गया और आज वह पिछले 6 वर्ष से लगभग पैर में हुए घाव के कारण असक्त हो गया है। पैर में घाव जो हुआ है। वह बता रहा है कि कैंसर में बदल गया है और उसके घाव से बदबू आ रही है। उसका इजाज अगर हो जाये तो वह अभी भी बच सकता है, पर उनके अपने अब कोई नहीं है, जो उसका देख रेख कर सके। छतराम से उसके घर पर जब मिलना हुआ तो उन्होंने अपने स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मैं गरीब हूँ और इलाज जरूरी है। वहीं उनके पिता जब जीवत थे तो इलाज करा रहे थे अब वह बन्द कमरे में अपना जीवन काट रहा है। फिर भी उसके चेहेरे पर कोई शिकस्त नहीं है। शायद वह उस बीमारी के साथ जीना सीख लिया है।

मीडिया के सामने अपने बात को रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से ईलाज के लिए गुहार लगाया है । छतराम अब भी अच्छी जिंदगी जी सकता है बस उसे ईलाज की जरूरत है ।



Related News

thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।


thumb

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता ...


thumb

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्...

शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी...


thumb

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29 जुलाई तक अवकाश

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शा...