पारंपरिक ढ़ंग से मनाया गया हरेली तिहार, गौठानों में शुरू हुआ गौ-मूत्र की खरीदी

Posted On:- 2022-07-28




कांकेर (वीएनएस)। जिले में हरेली तिहार पारंपरिक ढ़ंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। किसानों की ओर से अपने कृषि उपकरण हल-जूड़ा, कुदाल, फावड़ा सहित अन्य कृषि उपकरणों की पूजा की गई तथा गौठानों में पारंपरिक कार्यक्रम जैसे-गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल फेक तथा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गौठानों में आज से प्रति लीटर 04 रुपए की दर से गौ-मूत्र की खरीदी भी प्रारंभ हो गई। 

कांकेर विकासखंड के ग्राम पंचायत पोड़गांव और चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत भिरौद के गौठान में आज से गौ-मूत्र की खरीदी विधिवत प्रारंभ किया गया। भिरौद के गौठान में आज 04 पशुपालकों की ओर से 90 लीटर गौ-मूत्र का विक्रय किया गया। इसी प्रकार ग्राम पोड़गांव के गौठान में 05 पशुपालकों से 20 लीटर गौ-मूत्र की खरीदी की गई। भिरौद में आयोजित हरेली तिहार के कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य जनपद पंचायत चारामा के अध्यक्ष अरूण मरकाम की ओर से की गई अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच परऊराम जुर्री के द्वारा किया गया। हरेली तिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपर अध्यक्ष अरूण मरकाम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आज से गौठानों में गौ-मूत्र की खरीदी शुरू की गई है। गौ-मूत्र कीटनाशक के रूप में बहुत उपयोगी है, इसका उपयोग अपने खेती-किसानी में किया जावे।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि शासकी की जो भी योजना आती है, उसका उद््देश्य लोगों की समृद्धि को आगे बढ़ाना है। आप सब शासन की योजनाओं का लाभ उठायें और आर्थिक रूप से सक्षम बनें, जो भी काम करें उसमें अपना सर्वश्रेठ दें। शासन की ओर से आज से गौठानों में गौ-मूत्र की खरीदी शुरू की गई है, आप सभी गौठान में गोबर के साथ-साथ गौ-मूत्र का भी विक्रय करें। उन्होंन कहा कि गौमूत्र से महिला स्व-सहायता समूह की ओर से कीटनाशक (ब्रम्हास्त्र) व जीवामृत (ग्रोथ प्रमोटर) तैयार किया जाएगा तथा तैयार कीटनाशक को 50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से विक्रय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद से मजीन के उवर्रा क्षमता प्रभावित हो रही है। अत: जैविक खाद का उपयोग करें। जैविक कीटनाशक बाजार में उपलब्ध रासायनिक कीटनाशक का एक अच्छा विकल्प साबित होगा। इसका उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों को उनके द्वारा समझाईश भी दी गई। कलेक्टर ने सभी लोगों को बुस्टर डोज का टीका लगाने के लिए अपील भी किया। कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्य चर्चा कर उनके आर्थिक गतिविधियों की भी जानकारी ली तथा उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।  

जिला पंचायत के सीईओ सुमीत अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि   गौठान में आप अपने पशुओं को लायें, पशु आवारा नहीं घुमेंगे, इससे आपकी फसल की सुरक्षा होगी। गोबर व गौ-मूत्र बेचकर लाभ भी कमायें। उन्होंने कहा कि पशुधन के चारा के लिए आप जितनी राशि खर्च करते है, उतने ही राशि का गोबर व गौ-मूत्र पशुधन आपको दे देती है।

पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. सत्यम मित्रा ने गौ-मूत्र से कीटनाशक दवाई बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि 10 लीटर गौ-मूत्र में विभिन्न पेड़-पौधों जैस-आम, जाम, नीम, करंज, पपीता, सीताफल इत्यादि पौधों के पत्तों को ढाई-ढाई किलोग्राम के मान से 10 किलोग्राम पत्ता को मिलाकर अच्छी तरह उबाकर कीटनाशक बनाया जा सकता है। गौठान से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह की ओर से गौ-मूत्र की खरीदी की जाएगी तथा उसका ब्रम्हास्त्र (कीटनाशक) बनाकर 50 रुपए प्रति लीटर के मान से विक्रय किया जाएगा, यह धान व सब्जियों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। कार्यक्रम में गौठान प्रबंधन समिति की ओर से स्व-सहायता समूह व ग्रामीणों से गौठान के गतिविधियों और गौठान में खरीदे जा रहे गोबर तथा उससे तैयार वर्मी कम्पोस्ट के रख-रखाव, सुरक्षा के समुचित प्रबंधन इत्यादि के संबंध में चर्चा भी किया गया।

आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत के सरपंच परऊराम जर्री की ओर से किया गया। इस अवसर पर चारामा के एसडीएम सीएल ओंटी, जनपद सीईओ जीएस बढ़ई, तहसीलदार एचआर नायक, बीएमओ डॉ. ओपी शंखवार सहित स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाएं व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गौठान से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूह को मिलेगा बोनस : 

हरेली पर्व के अवसर पर गौठान से जुड़े वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने वाले महिला स्व-सहायता समूहों तथा सहकारी समितियों को बोनस वितरण भी किया गया। कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के हरनगढ़ गौठान के महिला स्व-सहायता समूह को भी 02 लाख 79 हजार 846 रुपए का बोनस मिलेगा।




Related News
thumb

प्रधानमंत्री आवास योजना से बुजुर्ग बिरझा को सुरक्षित आवास मिलने से ...

रोटी, कपड़ा और मकान प्रारंभ से मनुष्य की सर्वप्रमुख आवश्यकता रही है। लेकिन रोटी और कपड़ा की व्यवस्था के लिए भी मनुष्य के लिए एक सुरक्षित आशियाना का ह...


thumb

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में सहकारी समितियों के गठन पर ’शुभारंभ क...

भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग नोडल कार्यालय बालोद के सभागार में 25 दिसम्बर 2024 को सहकार से समृद्ध...


thumb

कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भाठागांव आर का किया निरीक्षण

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के भाठागांव आर में पहुँचकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिय...


thumb

ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करन...

कलेक्टर चन्द्रवाल जिले में जल के संरक्षण एवं संवर्धन के उपायों के अंतर्गत जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसलों के पैदावार के लिए...


thumb

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मास्टर ट्रेनर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर क...


thumb

वीर बाल दिवस कार्यक्रम व बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल हुई मंत्री ...

आज राज्य की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरस्वती शिशु मंदिर बिश्रामपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम 73वीं स्थापना दिवस समारोह तथा ...