आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर हुआ कार्यक्रम

Posted On:- 2022-07-29




विद्युत उपभोक्ताओं ने भी साझा किए अपने विचार

महासमुंद (वीएनएस)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित शंकराचार्य भवन में ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर @24X7 बिजली महोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान बिजली से किस प्रकार मानव समाज में क्रांति आई सहित नवीन भारत में नवकरणीय बिजली संबंधित क्रांति के बारे में बताया गया और इसमें भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा उपभोक्ता के लिए लांच किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यमों के बारे में बताया गया। बिजली बिल का समय से भुगतान व ऊर्जा की बचत करने के लिए जागरूक भी किया गया।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय द्वारा देश भर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर @2047 महोत्सव देश के अलग-अलग हिस्सों में 25 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य और केन्द्र सरकार के बीच सहयोग, बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में आमजनों तक पहुंचाना है। उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में अब तक हुए विकास और भविष्य की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही इसके संचय एवं बचत के लिए भी आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में काफी तरक्की हुआ हैै। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, आर.ई.सी. मुंबई के चीफ जनरल मैनेजर एस. मुरलीधरन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के सहायक अभियंता एन.के. गायकवाड़ सहित सीएसपीडीसीएल के अधिकारी-कर्मचारी सहित विद्युत उपभोक्ता गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. रश्मि चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा हमारे लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना हम किसी काम को आसानी से नहीं कर पायेंगे। पहले गांवों में बिजली की पहुंच नहीं थी और अब सभी गांवों में शासन द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। बिजली का उत्पादन पहले से काफी अधिक हो रहा है।

जिला स्काउट गाईड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर ने कहा कि शासन द्वारा सभी लोगों को बिजली आसानी से मिले इसके लिए उन्होंने मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना के तहत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस योजना से महंगाई के दौर में भी घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। इसके अलावा किसानों को कृषि पम्पों के बिजली बिल के लिए भी छूट प्रदान किया गया है।  

सीएसपीडीसीएल महासमुंद के अधीक्षण अभियंता पी.एल. सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं के हित व बिजली में बिजली में गुणवत्ता एवं सुधार के तमाम कार्य निरंतर कर रहे हैं। सौभाग्य योजना से हर घर तक बिजली की रोशनी पहुंचाई गई। बिल के भुगतान, समस्याओं के समाधान, बिल सुधार के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाया गया है। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति में सुधार के साथ ही अन्य तरह की सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं। बिजली के साथ ही सरकार ऊर्जा के अन्य स्रोतों को भी विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनहितैषी सरकार अपनी विकासात्मक योजनाओं से जन जन को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

इस दौरान कार्यक्रम में विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अपने विचार साझा किया। इसके अलावा योजनाओ पर आधारित नुक्कड़-नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण, ग्राम विद्युतीकरण, विद्युत वितरण प्रणाली एवं सशक्तिकरण, नवीनीकरण अक्षय ऊर्जा, केपेस्टी ऐडिशन, वन नेशन-वन ग्रीड, उपभोक्ताओं के अधिकार पर आधारित लघु-फिल्में व एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्धारा बिजली उत्पादन की क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों को दिखाई गई।



Related News

thumb

चुनाव से पहले 21 पुलिस अधिकारियों का तबादला

राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों का तबादला किया है।


thumb

पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर व परिचारक के 785 पदों के लिए होगी...

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए ...


thumb

दुर्ग में मध्य भारत के पहले किडनी ट्रांस्प्लांट यूनिट का शुभारंभ

नेशनल हाईवे पर स्थित आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को किडनी ट्रांस्प्लांट यूनिट का शुभारंभ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव व दुर्ग शहर...


thumb

मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी स्कोर के अनुसार राज्य में 40 लाख लोग गरीबी र...

सतत् विकास लक्ष्य (SDG) के संबंधित राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किये गये ’एसडीजी बेसलाईन एण्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2022 छत्तीसगढ़’ का विमोचन बुधवार ...


thumb

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए मुख्यसचिव ने ली बैठक, दिए निर्देश

मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में आगामी विधानसभा चुनाव संबंध में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हु...