बिजली के साथ लोगों के जीवन में आई खुशहाली : संसदीय सचिव जैन

Posted On:- 2022-07-29




जगदलपुर (वीएनएस)। बिजली पहुंचने के साथ ही लोगों के जीवन में खुशहाली पहुंची है। चाहे वह विद्यार्थी हो, गृहिणी हो या किसान। बिजली ने सभी के जीवन को खुशहाल बनाया है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शुक्रवार को कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय के सभागार में अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य 2047 में ऊर्जा कार्यक्रम में यह उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर निगम की सभापति कविता साहू सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

रेखचंद जैन ने इस अवसर पर कहा कि पहले लोग इंतजार करते थे, कि उनके गांव में बिजली कब पहुंचेगी। शासन तथा विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के परिश्रम के कारण अब बिजली गांव-गांव पहुंच चुकी है। विद्युत विभाग के कर्मचारी चिलचिलाती धूप, कड़कड़ाती ठंड से लेकर मुसलाधार बारिश में भी निर्बाध बिजली पहुंचाने के काम में दिन-रात लगे रहते हैं। इसके लिए विद्युत विभाग धन्यवाद का पात्र है।

जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए उद्योग और व्यवसाय, खेती-किसानी को बढ़ाने के लिए गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 400 वाट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ कर अपने वचन पर एक बार फिर से खरे उतरे। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार की ओर से कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं, जिससे किसानों में खुशहाली है। यहां किसानों को सिंचाई पंप के लिए प्रति पंप एक लाख रुपए तक की सहायता बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बस्तर विधानसभा क्षेत्र के सतोषा, चोकर और सरगीपाल के साथ ही जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नेतानार में विद्युत उपकेन्द्र के स्थापना की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 90 हजार से अधिक सोलर सिंचाई पंपों की स्थापना की गई है तथा इस वर्ष 20 हजार पंपों की स्थापना का लक्ष्य है।

इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शंकेश्वर कंवर, एके गुप्ता, क्रेडा के अधीक्षण अभियंता एसके शुक्ला, विद्युत विभाग के कायर्पालन अभियंता एनके पोयाम, पीके अग्रवाणी, क्रेडा के कार्यपालन अभियंता डीडी सिदार, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता आएस नेताम सहित विद्युत विभाग व क्रेडा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...