मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, संसदीय सचिव का जताया आभार

Posted On:- 2022-07-30




संसदीय सचिव से मुलाकात कर नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

महासमुंद (वीएनएस)। महासमुंद मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी से सौ सीटों के लिए मान्यता मिलने पर नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी।

गौरतलब है कि कल 29 जुलाई को एनएमसी ने पत्र भेजकर महासमुंद मेडिकल कॉलेज सौ सीटों के लिए मान्यता दी है। मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से मान्यता के लिए संसदीय सचिव चंद्राकर पिछले दो साल से प्रयासरत रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर आवश्यक संसाधन जुटाने को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। अफसरों व मेडिकल कॉलेज के डीन से लगातार संपर्क बनाकर खरोरा के पास करीब 90 एकड़ जमीन का सीमांकन कराया गया। वहीं एनएमसी के नार्म्स को पूरा कराने आवश्यक संसाधन मुहैया कराने अपनी विधायक निधी से 23 लाख रुपए की राशि दी गई है। जिससे एनएमसी ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज को इसी सत्र से सौ सीटों के लिए मान्यता दी है। 

इधर शनिवार को जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, संजय शर्मा, जसबीर ढिल्लो, सोमेश दवे, ओमप्रकाश यादव, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, पार्षद बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, राजेंद्र चंद्राकर, डमरूधर मांझी, विजय साव, कपिल साहू, बादल मक्कड़, गोलू मदनकार, दीपक ठाकुर, सूरज नायक, दीपक चंद्राकर, बबलू महानंद, दादू इमरोज, नंचू चंद्राकर, नागेश सोनकर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में सौ सीटों के लिए मान्यता मिलने पर संसदीय सचिव चंद्राकर को बधाई देते कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि महासमुंद में मेडिकल कॉलेज को लेकर उनके द्वारा कितना प्रयास किया गया है। चंद्राकर का अथक प्रयास का परिणाम ही है कि एनएमसी से मान्यता मिल सकी। इधर संसदीय सचिव चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज में सौ सीटों की मान्यता मिलने पर कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी क्षेत्र की उन्नति और ऊंचाइयों को गति मिलेगी।




Related News
thumb

सीएम साय ने कोरबा में किया 625 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण व भ...

हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम ...


thumb

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत

राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दूरस्थ माओवाद प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्...


thumb

सड़क सुरक्षा समिति क़ी बैठक में सड़क दुर्घटना पर क़ी गई चिंता जाहिर

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफि...


thumb

मांगों को लेकर अड़े राइस मिलर्स, कस्टम मिलिंग में असहयोग का निर्णय...

छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगें पूरी नहीं होन...


thumb

लैंगिक हिंसा जागरूकता अभियान का हुआ समापन

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिक...


thumb

सरकार गठन क़े एक साल पूरे होने पर क़ृषि-विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधिय...

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग ...