भिलाई (वीएनएस)। नागपुर की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में शनिवार सुबह करीब 9 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी की एक डिब्बे में चारोदा और भिलाई तीन स्टेशन के पास धुआं उठता देख रेलवे कर्मियों इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और इस मालगाड़ी को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में खड़ा करा दिया गया जहां सुबह सवा 9 बजे फायर ब्रिगेड के कर्मियों एफ प्रवीण बारा, नागेश मार्कंडेय, धर्मेन्द्र बंजारे, पराग भोसले, रूपेन्द्र देशमुख ने पहुंचकर करीब घंटे भर की मेहनत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की सुबह कोयला लेकर नागपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक धुआं उठने लगा। बीएमवाई चरोदा व भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के बीच धुआं उठते देख रेलवे कर्मियों ने इसकी सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी। इसके बाद भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी को रोकने का निर्देश दिया गया। अफसरों ने यहीं से अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी थी। सुबह करीब 9.15 बजे मालगाड़ी भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में रुकी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। सुबह 9.30 बजे दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। कोयला बोगी में काफी नीचे से जल रहा था। एक तरह से अंगीठी की तरह जल रहा था। करीब 40 मिनट तक दमकल कर्मियों ने बोगी की आग बुझाई और कोयला ठंडा किया। उसके बाद मालगाड़ी की अन्य बोगियों की जांच की गई और सब कुछ सही होने के बाद फिर मालगाड़ी को रवाना किया गया।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब बदल गया है और 12 अक्टूबर के आसपास प्रदेश से मानसून की विदाई संभावित है।
राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों का तबादला किया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए ...
नेशनल हाईवे पर स्थित आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को किडनी ट्रांस्प्लांट यूनिट का शुभारंभ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव व दुर्ग शहर...
सतत् विकास लक्ष्य (SDG) के संबंधित राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किये गये ’एसडीजी बेसलाईन एण्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2022 छत्तीसगढ़’ का विमोचन बुधवार ...