कोयला लदी मालगाड़ी के डब्बे में आग लगने से मचा हड़कंप

Posted On:- 2022-07-30




भिलाई नगर स्टेशन में फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बुझाई

भिलाई (वीएनएस)। नागपुर की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में शनिवार सुबह करीब 9 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी की एक डिब्बे में चारोदा और भिलाई तीन स्टेशन के पास धुआं उठता देख रेलवे कर्मियों इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और इस मालगाड़ी को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में खड़ा करा दिया गया जहां सुबह सवा 9 बजे फायर ब्रिगेड के कर्मियों एफ प्रवीण बारा, नागेश मार्कंडेय, धर्मेन्द्र बंजारे, पराग भोसले, रूपेन्द्र देशमुख ने पहुंचकर करीब घंटे भर की मेहनत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की सुबह कोयला लेकर नागपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक धुआं उठने लगा। बीएमवाई चरोदा व भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के बीच धुआं उठते देख रेलवे कर्मियों ने इसकी सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी। इसके बाद भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी को रोकने का निर्देश दिया गया। अफसरों ने यहीं से अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी थी। सुबह करीब 9.15 बजे मालगाड़ी भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में रुकी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। सुबह 9.30 बजे दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। कोयला बोगी में काफी नीचे से जल रहा था। एक तरह से अंगीठी की तरह जल रहा था। करीब 40 मिनट तक दमकल कर्मियों ने बोगी की आग बुझाई और कोयला ठंडा किया। उसके बाद मालगाड़ी की अन्य बोगियों की जांच की गई और सब कुछ सही होने के बाद फिर मालगाड़ी को रवाना किया गया।



Related News

thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।


thumb

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता ...


thumb

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्...

शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी...


thumb

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29 जुलाई तक अवकाश

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शा...