अस्त्र और शस्त्र से अधिक पीड़ादायक है मानसिक तनाव : आचार्य विशुद्ध सागर

Posted On:- 2022-07-30




रायपुर (वीएनएस)। सन्मति नगर फाफाडीह में ससंघ विराजित आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने शनिवार को कहा कि जो पीड़ा अस्त्र और शस्त्र से नहीं होती, वह पीड़ा व्यक्ति को मानसिक तनाव से होती है। यदि कोई बाहर से मारना चाहे तो सामने वाला बचता है, लेकिन जो अस्त्र-शस्त्र हमारे मन में है उससे बचने की क्षमता किसी के पास में नहीं है। इस हिंसा को बढ़ावा एकांत दे रहा है। इस हिंसा से बचना चाहते हो तो अनेकांत की दृष्टि खोल दो। जितने विश्व में बाहर से हिंसक हैं वे मन में हिंसा का भाव रखते हैं।

आचार्यश्री ने कहा कि भावों की पीड़ा,क्लेश की पीड़ा,संक्लेषता की प्रवृत्ति से अंतर्मन में जो झुलस रहे, चाहे विषमता के कारण,चाहे धन और धरती के कारण दुखी हो, अपमान से दुखी हो,लेकिन आप किसी को कह नहीं पा रहे,अंदर ही अंदर दुखी हो। यह कष्ट कौन दे रहा है,यहां कोई मारते दिखाई नहीं पड़ रहा,पर पिटाई से आप बच नहीं पा रहे हो। पीड़ा, कष्ट, वेदना,आपत्तियां और विपत्तियां सब पापकर्म के कारण है,इस प्रवृति को छोड़ दो। ऐसा निर्णय लो कि स्वयं से खड़े हो, स्वयं के शरीर में उठने की क्षमता नहीं तो सहारा भी काम नहीं आता है। सहारा वहीं काम में आता है जब सामर्थ्य आ जाता है। एक समय की पर्याय को समझिए। यदि एक समय की पर्याय चली गई तो कष्ट भी उसके साथ चले जाएगा। जिसके पास धन आएगा उसके पास से गरीबी दीपक के जलने पर अंधकार की भांति दूर हो जाएगी। धन बढ़ने पर दरिद्रता अपने आप चली जाती है और धन की हानि होने पर दरिद्रता अपने पैर पसार लेती है।

मनुष्य जन्म को सार्थक बनाओ : मुनिश्री निर्मोह सागर
मुनिश्री निर्मोह सागर ने कहा कि मनुष्य जन्म मिला है तो सार्थक बना लो। नियमों का पालन करों। देव,धर्म और गुरु की शरण में जाओ। क्या पता पशु बन जाते तो कैसी दशा रहती। जैसे घर में रहकर मंदिर जाने का केवल विचार करने मात्र से हजार उपवास का फल मिलता है। मंदिर जाने के लिए सड़क पर उतर जाने पर लाख उपवास का फल मिलता है। मंदिर में देव दर्शन कर लेने से करोड़ों-करोड़ों उपवास का फल मिलता है। यदि कोई आपको देखकर जाने लग जाए तो पुण्य प्रबल होता है। मंदिर भी जाओ तो कैंची मत बनो सुई धागा बनो। कोई दीप के जगह धूप चढ़ा दे तो रोको मत। किसी से कोई गलती हो जाए तो डांटना नहीं समझना। चाहे कुछ भी हो जाए हमेशा बनिए बिगडो मत।

गुरु भक्तों ने आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन कर लिया आशीर्वाद
विशुद्ध वर्षा योग समिति के उपाध्यक्ष अनिल बाकलीवाल, सह सचिव सुमीत पांड्या ने बताया कि आज मंगलाचरण कविता जैन,स्वाति जैन एवं सहयोगियों ने किया। दीप प्रज्वलन,आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन और श्रीफल अर्पण राजीव कुमार, प्रवीण कुमार,उमंग कुमार,ऋषभ जैन रानीपुरा वाले भिंड एवं श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर टैगोर के पदाधिकारियों ने किया। महिला मंडल ने शास्त्र भेंट किया। इस अवसर पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर टैगोर नगर के संरक्षक पंडित शरद जैन, अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, उपाध्यक्ष शिशिर जैन, सचिव प्रियांक जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, सह सचिव नितिन जैन,शिशिर जैन, रजनीश जैन, अमित जैन सतना, अतुल जैन, संदीप जैन, निर्मल जैन, नवीन जैन ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन और दिनेश काला ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिनवाणी मां की स्तुति का पाठ ब्रम्हचारी पीयूष जी सतना ने किया। आचार्यश्री को श्रीफल अर्पण पंडित लवकुश,निश्चय पाटनी कोलकाता और भिंड,भिलाई,राजिम,दुर्ग,नेहरू नगर के गुरुभक्तों ने कर आशीर्वाद लिया। अंत में सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर और उपस्थित सभी गुरु भक्तों ने आचार्यश्री को अर्घ्य समर्पित किया।



Related News
thumb

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में क्विज ट्रिविया

राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी लोगों के लिए उत्सुकता और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहाँ लोगों को छत्तीसगढ़ से जुड़े रोचक तथ्यों ...


thumb

अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प ...

छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है और युवा अवस्था में ही इस राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन किया है। राज्योत्सव के मौके पर...


thumb

बटकी म बासी, चुटकी म नून, राज्योत्सव में सुमधुर लोकगीतों ने मोह लिय...

राज्योत्सव के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुति लोक कलाकारों ने दी। आरु साहू और राजेश अवस्थी ने ददरिया गीतों के साथ उपस्थित दर्शकों का...


thumb

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 नवम्बर को राज्य अलंकरण समारोह में होंगे श...

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव का समापन समारोह 6 नवम्बर को संध्या 6 बजे से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नवा रायपुर स्थित राज्...


thumb

सामान्य आपत्ति के पेंशन प्रकरणों का जल्द होगा निराकरण

संभागायुक्त महादेव कावरे ने विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने और अगले महीनें तक प्रगति दिखाने के निर...


thumb

एआईसीसी महासचिव पायलट का रायपुर दौरा 6 को

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 06 नवंबर बुधवार को दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।