लुटेरों ने कैब चालक को बुकिंग के लिए बुलाया, फिर हत्या कर लाश को आंगन में दफनाया , फिर हुआ ये

Posted On:- 2023-04-27




रायपुर (वीएनएस)। कार लुटेरों ने कैब चालक को बुकिंग के लिए बुलाया और हत्या कर दी। चालक बुकिंग पर अभनपुर पहुंचा तो आरोपियों ने सुनील वर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद कैब चालक का शव घर के आंगन में दफन कर दिया।

स्वजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, संदेह के आधार पर आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई।

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या कर शव का दफनाने की बात स्वीकार की। आरोपी राकेश कुर्रे और तपन बांधे को गिरफ्तार किया गया है।

उनकी निशानदेही पर पुलिस ग्राम खोला अभनपुर पहुंचकर शव की खुदाई की और शव को जब्त किया। वहीं निशानदेही लूटी हुई गाड़ी बरामद हो गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शीतलापारा निवासी सुनील वर्मा (47) की गुमशुदगी की शिकायत स्वजनों ने 15 अप्रैल को स्वजनों को दी थी। सुनील 15 अप्रैल से लापता था। स्वजनों ने शक भी जताया था। पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि सुनील की आखिरी बार कैब अभनपुर के ग्राम खोला निवासी राकेश कुर्रे ने बुक कराई थी।

पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया। राकेश पहले गुमराह कर रहा था। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी तपन बांधे के साथ हत्या करने और शव दफन करने की बात स्वीकार की।

आरोपी राकेश कुर्रे मृतक सुनील वर्मा की गाड़ी कई बार किराए में लेकर जा चुका था। दोनों पूर्व परिचित थे। सुनील ने अपने साथी तपन के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की योजना बनाई। इसके बाद गाड़ी बेंचकर बराबर-बराबर पैसे का बटवारा करने की शर्त रखी।

योजना के अनुसार 14 अप्रैल को सुनील वर्मा को कार बुकिंग के नाम पर फोन कर ग्राम खोला बुलाया गया। जिसके बाद आरोपितों ने सुनील रात 12 बजे नहर के पास हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद राकेश कुर्रे के घर पहुंचे और शव को घर से लगे आंगन में दफनाकर गाड़ी छिपा दी। गाड़ी बेचने का नंबरप्लेट बदल दिया था, ग्राहक की तलाश में थे।



Related News
thumb

गुरु घासीदास बाबा की एक-एक वाणी, पंक्ति और शब्द सबके लिए लाभकारी : ...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज नंदई चौक में आयोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शहर सतना...


thumb

अपराधियों पर सख्ती: SSP ने चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी

शहर में अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। ...


thumb

साल 2024 में 1900 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई, दोगुने मामलों में ...

नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों पर रायपुर यातायात पुलिस ने वर्ष 2024 में कड़ी कार्रवाई की है। 16 दिसंबर तक क...


thumb

संयुक्त टीम ने जय अम्बे राइस मिल एवं जय अम्बे एग्रोटेक, कांतिप्रक...

खाद्य, राजस्व, डी.एम.ओ., मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को जय अम्बे राइस मिल एवं जय अम्बे एग्रोटेक, कांतिप्रकाशपुर में मिल की जांच की गई। ...


thumb

गुरु घासीदास जयंती पर हुआ जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शि...

जिला प्रशासन व आदिवासी विकास विभाग महासमुंद के द्वारा आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम मनबाय, ग्राम पंचायत सोनापुटी विकासखंड बागबाहरा में जि...


thumb

सुकमा जिले में अब तक 1.72 लाख क्विंटल धान की हुई खरीदी

समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। धान उपार्जन हेतु जिले में 25 केन्द्र बनाए गए हैं। प्राप्त जानक...