आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



गणेश चतुर्थी के मौके पर नहीं होगा शेयर कारोबार

Posted On:- 2023-09-19




मुंबई (वीएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कारोबार नहीं होगा। एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरे सत्र में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। साथ ही BSE की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

गणेश चतुर्थी का त्योहार देश के कई राज्यों में मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र में इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया जाता है।

आज नहीं होगा शेयर बाजार में कारोबार
बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में कारोबार नहीं होगा। इनके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेग्मेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रीसिप्ट्स (EGR) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट में शाम के सत्र में ट्रेडिंग शूरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि शाम 5 बजे के बाद से शाम का कारोबार सामान्य रूप से चलता रहेगा।

BSE Holiday Calendar के मुताबिक, जानें 2023 में अब कब बंद रहेगा शेयर बाजार…

2 अक्टूबर 2023 – महात्मा गांधी जयंती
24 अक्टूबर 2023 – दशहरा
14 नवंबर 2023 – दिवाली
27 नवंबर 2023 – गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर 2023 – क्रिसमस

कल कैसी थी बाजार की चाल?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 241.79 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,803.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 67,532.83 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 59.05 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,133.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,195.35 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,115.70 तक आया।




Related News

thumb

भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 571 अंक का गोता लगातार बंद हुआ।


thumb

सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे भाव

सोने—चांदी के वायदा भाव में बुधवार को नरमी देखी जा रही है।


thumb

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स व निफ्टी में भारी गिरावट

ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए।


thumb

लाल निशान में खुला शेयर बाजार

ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले।