एक और स्टील प्लांट मिला

Posted On:- 2023-10-04




छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए 3 अक्टूबर 2023 का दिन एक यादगार दिन है। इस दिन राज्य को एक और स्टील प्लांट मिला है।यह तो खुशी का मौका है कि अब छत्तीसगढ़ में दो स्टील प्लांट हो गए हैं। एक भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार की देन है तो दूसरा देश का अत्य़ाधुिनक नगरनार स्टील प्लांट भाजपा सरकार की देन है। किसी भी राज्य के विकास के लिए बड़े बड़े प्लांट जरूरी माने जाते है। माना जाता है कि राज्य में बड़े-बड़े प्लांट लगने से राज्य का  विकास तेजी से होता है,हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। बड़े प्लांट के साथ सहायक उद्योग लगते हैं, इससे भी राज्य में लोगों को रोजगार मिलता है। 

एक बड़ा प्लांट जिस क्षेत्र में लगता है,वह पूरा क्षेत्र ही विकसित हो जाता है। जब भिलाई में स्टील प्लांट नहीं लगा था तो भिलाई एक छोटा सा गांव भर था। वहां स्टील प्लांट लगने के बाद भिलाई के साथ ही आसपास के कई शहरों का विकास हुआ है तथा क्षेत्र के हजारो लोगों को आज रोजगार मिल रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि नगनार स्टील प्लांट से नगरनार सहित बस्तर का विकास तेजी से होगा तथा हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। बस्तर जहां एक समय कोई निवेश करने को राजी नहीं होता था, नगरनार स्टील प्लांट के बाद अब लोग वहां निवेश करेंगे।

बताया गया है कि यहा जो स्टील बनेगा उसका उपयोग देश की अधोसंरचना के विकास के साथ ही रक्षा विनिर्माण में किया जाएगा। नगरनार स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का सपनों का कारखाना है। बस्तरवारियों की यह मांग कि बस्तर का लोहा बस्तर में गलाया जाए,छह दशक पुरानी है। बस्तरवासियों का यह सपना  पीएम मोदी ने पूरा किया है। राज्य के लोग बीएसपी के लिए जिस तरह पं.जवाहर लाल नेहरू को याद करते हैं, उसी तरह नगरनार प्लांट के लिए बस्तर के लोग पीएम मोदी को याद करेंगे।

जब कोई बड़ा प्लांट खुलता है तो जिस पार्टी के समय वह खुलता उसका लाभ उस पार्टी को मिलता है। बीएसपी के खुलने का राजनीतिक लाभ  लंबे समय तक कांग्रेस को मिला। इसी तरह नगरनार प्लांट खुलने का राजनीतिक लाभ भाजपा को लंबे समय तक भाजपा को मिलेगा। राज्य में चुनाव होने वाला हो तो हर बात पर दल राजनीति करते हैं।नगरनार प्लांट पर भी हो रही है।भाजपा इस प्लांट का राजनीतिक लाभ उठाकर बस्तर में ज्यादा सीटें न जीत ले, इसके लिए कांग्रेस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि मोदी सरकार इसे निजी हाथों को बेच देगी।पीएम मोदी ने इसे कांग्रेस सरकार का झूठ कहा है। पीएम मोदी तो साफ कह गए हैं कि यह कारखाना बस्तर के लोगों का है।

कांग्रेस सरकार ने नगरनार प्लांट के कार्यक्रम में न जाकर,बस्तर बंद का आव्हान कर बड़ी गलती कर दी है। क्योंकि भविष्य में जब भी नगरनार प्लांट की बात की जाएगी तो यह भी याद किया जाएगा कि इसके लोकार्पण कार्यक्रम में तो कांग्रेस नहीं गई थी तथा बस्तर बंद का आव्हान किया था। यह भी याद किया जाएगा कि बस्तर बंद के बाद भी लालबाग की पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ जुट थी। कांग्रेस के बंद का असर तो यह होना था कि पीएम की सभा मेें कम भीड़ जुटती। हुआ उल्टा है, बंद के कारण और ज्यादा लोग पीएम की सभा में शामिल होने पहुंच गए। इसका मतलब तो यही निकाला जा सकता हैकि बस्तर में स्टील प्लांट खुलने से लोग खुश हैं।इसे भाजपा का बड़ा काम काम मान रहे हैं।



Related News
thumb

कार्रवाई आतंकियों के सफाए के बाद रुके

पाकिस्तान आतंकियों काे पालता पोसता इसलिए है कि उनका इस्तेमाल कर वह भारत को समय समय पर गहरे जख्म देता रहे।पाकिस्तान भारत से कई बार लड़ के देख लिया, ...


thumb

यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हाथों २६ भारतीयों के मारे जाने से पूरे देश में गुस्सा है, देश के लोग २२ अप्रैल के बाद से इंतजार कर रहे थे कि...


thumb

गलती इसलिए मान रहे नुकसान नहीं होना है

राजनीति में अगर नुकसान न हो रहा हो और फायदा हो रहा हो तो नेता मान लेता है कि उससे गलती हुई है, उसकी पार्टी के नेताओं से गलती हुई है, उसकी पार्टी से...


thumb

जनता का दुख सांसद का दुख

सांसद जनता का प्रतिनिधि होता है। जनता अपना दुख उसे बताती है तो उसे भी दुख होता है कि इन लोगों ने मुझको सांसद बनाया है और मेरे सांसद रहते इन लोगों क...


thumb

जिसने बनवाया, जिसने बनाया उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं...

राजनीति में पार्षद हो, विधायक हों वह सफल तब ही माने जातें हैं जब अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा काम करवाते हैं,ऐसे काम करवाते हैं जिससे लोगों को स...


thumb

एक परेशानी का समाधान दूसरी परेशानी नहीं है

जिला प्रशासन हो,पुलिस प्रशासन हो या निगम प्रशासन हो वह समस्या हल करने पर उतारू होते हैं तो वह वही करते हैं जो वह करते आए है, जो उनको करना अच्छा लगत...