कलेक्टर ने टीबी मरीजों को दिया फूड बास्केट

Posted On:- 2024-01-24




कोरबा (वीएनएस)। कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त अभियान के तहत जिले के विकासखण्डों में चिन्हांकित टीबी मरीजों को आवश्यक पोषण सहायता (फूड बास्केट) प्रदान किया। साथ ही मरीजों का स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एस. एन. केशरी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ जी. एस. जात्रा, डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ. रितु कश्यप, डीपीएम डा अशरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले में 120 चिन्हांकित टीबी मरीजों हेतु निक्षय मित्र बनकर उनके इलाज के दौरान आवश्यक पोषण सहायता के लिए फूड बास्केट प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रदायित फूड बास्केट को प्रत्येक विकासखण्ड के अतिरिक्त पोषण आहार की आवश्यकता वाले 20 चिन्हांकित टी.बी. मरीज को वितरित किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. केशरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग का उन्मूलन करना है। उन्होंने बताया कि टीबी से लड़ने के लिए दवा के अलावा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन भी जरूरी है। इस हेतु योजनांतर्गत एक अभिनव पहल करते हुए जिले के कार्पाेरेट व्यक्ति, जनप्रतिनिधी, अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवक आदि को निक्षयमित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज के दौरान आवश्यक पोषण सहायता दिए जाने जी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, उद्योगपति, शासकीय सेवक, रेडक्रास सोसायटी, सी एस.आर. विंग्स व सामान्य नागरिक ऑनलाईन लागिन कर निक्षय मित्र बन सकते हैं। साथ ही जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी मेडिकल कॉलेज कोरबा से संपर्क कर भी निक्षय मित्र के रूप में अपना पंजीयन कराकर टीबी मरीजों को 06 महीने (प्रतिमाह 500 रूपये) तक दाल, सोयाबीन बड़ी, तेल, मूंगफली या दूध पाउडर जैसे पोषण आहार उपलब्ध करा सकते हैं।



Related News
thumb

सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीनों का किया गया रेंडम...

स्थानीय निर्वाचन के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक प्रणव मिश्रा की उपस्थिति में नगर पंचायत अं.चौकी के लिए उपयोग में आने वाले ईव्हीए...


thumb

शासकीय उद्यान रोपणी दोरबा व मुरारगोटा में किसानों की समूह में उद्या...

कलेक्टर तुलिका प्रजापति आज मानपुर विकासखंड के भ्रमण पर रही। इस दौरान उन्होंने यहां चल रहे विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण सह अवलोकन किया। कलेक्टर ने...


thumb

कलेक्टर ने शासकीय पाॅलीटेक्निक परिसर दुधली में निर्माणाधीन बालक छात...

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम दुधली में स्थित शासकीय पाॅलीटेक्निक परिसर में पहुँचकर वहाँ निर्माणा...


thumb

कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने किए जा रह...

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक लेकर जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अं...


thumb

नगरीय निकाय निर्वाचन : रिटर्निंग अधिकारी ने किया एमसीएमसी का अवलोकन

रिटर्निंग अधिकारी एडीएम अरविंद एक्का ने त्रिस्तरीय पंचायत/नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग में संचालित एमसीएमसी का अव...


thumb

ईव्हीएम का वार्डाें में प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से ...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आज 12 वार्डों में महापौर और पार्षदों का चुनाव ईव्हीएम से होना ह...