यूएई में तैयार हुआ भव्य हिंदू मंदिर, पीएम मोदी 13 को करेंगे उद्घाटन

Posted On:- 2024-02-12




आबुधाबी/नई दिल्ली (वीएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास है क्योंकि वो अबू धाबू में तैयार किए गए BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे से पहले यूएई के राजदूत अब्दुल नासिर अली शाली ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश सहिष्णुता और स्वीकार्यता के मूल्यों के चलते अपनी दोस्ती को और मजबूत करने में कामयाब हो रहे हैं।

राजदूत अब्दुल नासिर अली शाली ने यूएई में रहने वाले भारतीयों की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा यूएई के नागरिकों और भारतीयों के बीच काफी समानता है। दोनों ही देश स्थानीय और वैश्विक स्तर पर शांति और स्थिरता की चाह रखते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "भारत वैश्विक राजनीति में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। पिछले महीने गुजरात समिट में यूएई के राष्ट्रपति खुद शामिल हुए थे जो यह दर्शाता है कि भारत यूएई का कितना अहम सहयोगी है। यूएई भारत की राजनीतिक स्थिरता को अहमियत देता है क्योंकि मजबूत कूटनीतिक रिशते के लिए दोनों दी देशों में राजनीतिक स्थिरता होना जरूरी है।

पीछले आठ महीने में तीसरी बार यूएई जा रहे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि वर्ष 2015 के बाद सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा पर पीएम मोदी यूएई जा रहे हैं। उनकी यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनो नेताओं के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के साथ ही क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर बात होगी।



Related News
thumb

BRICS Summit: 5 साल बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय व...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की


thumb

मुझे मारने की कोशिश, हिजबुल्लाह की बड़ी गलती: नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह द्वारा उनकी और उनकी पत्नी को मारने की कथित कोशिश को एक 'गंभीर गलती' बताया। शनिवार को लेबनान...


thumb

मिस्र बना मलेरिया मुक्त, डब्ल्यूएचओ ने की घोषणा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मिस्र को मलेरिया मुक्त देश घोषित कर दिया। यह उपलब्धि हासिल करने वाला वह दुनिया का 44वां देश है। डब्ल्यूएचओ ने एक प्रेस विज...


thumb

इस्राइली पीएम नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला, हिजबुल्ला पर शक

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है।


thumb

धोखाधड़ी के मामले में नेपाल के पूर्व उप प्रधान मंत्री गिरफ्तार

नेपाल के पूर्व उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री रबी लामिछाने को सहकारी धोखाधड़ी और एक संगठित अपराध में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर शुक्रवार शाम को गि...


thumb

शेख हसीना के खिलाफ वारंट जारी, 18 नवंबर तक पेश होने का आदेश

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने गुरुवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 45 अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया...