परीक्षा से घबराना नही है और पर्याप्त नींद के बाद जितना संभव पढ़िए : कलेक्टर

Posted On:- 2024-02-12




ओड़काकन छात्रावास के बालिकाओं ने कलेक्टर-एसपी से मुलाकात की

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (वीएनएस)। कलेक्टर के.एल. चौहान से ओडकाकन  छात्रावास के बालिकाओं ने उनके कक्ष में मुलाकात की। कलेक्टर चौहान ने सभी बालिकाओं के इस मुलाकात के दौरान कलेक्टर से मिलने के अनुभव, छात्रावास की खूबियां और बुराईयां, हमें किन किन का सहयोग करना चाहिए, आदि बालिकाओं से प्रश्न किए। बच्चों ने छात्रावास में खाना, खेल, पढ़ाई व्यवस्था की तारीफ की और छात्रावास परिसर साफ नहीं रहता, कहकर बुराई की। 

बालिकाओं ने सहयोग के संबंध में कहा कि दोस्तों और बुजुर्गों की मदद करना चाहिए। कलेक्टर ने आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई के संबंध में बालिकाओं को कहा कि परीक्षा से घबराना नही है। परीक्षा के दिनों में पर्याप्त नींद और आवश्कतानुसार भोजन के बाद जितना पढ़ सकते हैं, उतना पढ़िए। बच्चों के आग्रह पर कलेक्टर ने अपना पैतृक गांव रायगढ़ जिले के तमनार के पास देवगढ़ को बताया। उन्होंने कहा कि मेरे कॉलेज की पढ़ाई रायगढ़ से हुआ है। स्कूली बच्चों ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बाल फिल्म देखे और दोपहर भोज के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पुष्कर शर्मा से मुलाकात किए। एसपी शर्मा ने बच्चों के आग्रह पर एसपी और पुलिस के कार्यों के बारे में बताया। शर्मा के पूछने पर कि कौन-कौन कलेक्टर, एसपी, पुलिस बनना चाहते हो, तो एक ने कलेक्टर और लगभग 15-20 बालिकाओं ने पुलिस बनना चाहते हैं, कहा। स्कूली बच्चों के जिला मुख्यालय भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आशीष बैनर्जी, विकासखंड प्रभारी विमल अजगल्ले उपस्थित थे।




Related News
thumb

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का सरगुजा प्रवास

केंद्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सावित्री ठाकुर 27 एवं 28 जुलाई को दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहेंगी। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के ...



thumb

वार्डाें के नागरिकों की उमड़ी भीड़, समस्याओं का मिल रहा समाधान

नगरीय निकायों में आज से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का वार्डाें में लगने शुरू हो गए है। शिविर में नागरिक पहुंचकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है ...



thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।