सरपंच और उसके बेटों ने पंच प्रतिनिधि को पीटा, थाने में शिकायत

Posted On:- 2024-05-15




मनरेगा कार्य में जेसीबी के उपयोग की शिकायत के बाद हुई घटना

बिलाईगढ़ (वीएनएस)। बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजरी में पंच प्रतिनिधि के साथ सरपंच प्रतिनिधि व उनके बेटों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। जहाँ घटना के बाद पीड़ित पंच और ग्रामीण महिलाएं थाना पहुँची और शिकायत की।

पंच मीना साहू व ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि खजरी पंचायत में मनरेगा के तहत नाली निर्माण कराया जा रहा, जिसमें सरपंच ने अपनी मनमानी करते हुए  ग्रामवासियों से काम कराने के बाजाय जेसीबी से ही काम करवाया। जब ग्रामीण सुबह काम पर गए तो उन्हें काम में लेने से इंकार कर दिया और वापस भेज दिया। जिसके बाद आक्रोश होकर सभी ग्रामीण महिलाएं सरपँच के खिलाफ शिकायत करने जनपद पहुंचीं और मामले की शिकायत कि और सरपँच के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। इधर ग्रामीणों की शिकायत सरपंच परिवार को रास नहीं आई और ग्रामीणों को बहकाकर जनपद ले जाने का हवाला देकर पंच प्रतिनिधि हेमलाल को सरपंच और उनके बेटों ने पीट दिया। मारपीट के घटना के बाद पीड़ित हेमलाल और ग्रामीण महिलाएँ थाना पहुँचकर उनकी शिकायत कि हैं।



वहीं महिलाओं ने आगे आरोप में कहाकि  सरपंच द्वारा हमेशा मनमानी करते हुए जेसीबी से ही काम करवाया जाता हैं, किसी भी मजदूर को काम पर नहीं रखा जाता, हमेशा उनके ही साथियों को काम पर रखा जाता हैं। जबकि वास्तव में मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के ही उद्देश्य से मनरेगा  का कार्य कराया जाता हैं।

बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामलें में बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के अधिकारी क्या कुछ कार्रवाई करते हैं और मारपीट के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करेगी।




Related News
thumb

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का सरगुजा प्रवास

केंद्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सावित्री ठाकुर 27 एवं 28 जुलाई को दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहेंगी। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के ...



thumb

वार्डाें के नागरिकों की उमड़ी भीड़, समस्याओं का मिल रहा समाधान

नगरीय निकायों में आज से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का वार्डाें में लगने शुरू हो गए है। शिविर में नागरिक पहुंचकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है ...



thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।