निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें : कलेक्टर

Posted On:- 2024-05-15




गरियाबंद (वीएनएस)। कलेक्टर अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के सभी निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे पूर्ण - अपूर्ण एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्यों में कोई परेशानी आती है उसकी जानकारी साझा करें। जिससे संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों और जिला प्रशासन के माध्यम से दूर किया जाएगा। 

जिले के स्कूल, हॉस्टल, कॉलेज, आश्रम - छात्रावासों एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के रंगाई-पोताई और निर्माण जीर्णोद्धार के कार्य चल रहे है। उन कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि ठेकेदारों से इन कार्यो को समय-सीमा के अंदर काम करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम में बिना वजह देरी कर रहे हैं उनके विरूद्ध अनुबंध के अनुसार कार्यवाही करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरते। सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे। ईई से लेकर सब इंजीनियर तक सभी लगातार फील्ड का दौरा कर कामों की क्वालिटी मॉनिटरिंग करें। यदि अंतर्विभागीय समन्वय में कहीं समस्या आती है तो तत्काल मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएं जिससे उसका निराकरण किया जा सके। इसके कारण काम की गति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में निर्माण कार्यों के भू-अर्जन से जुड़े मामलों की भी जानकारी ली। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि कामों का समय-सीमा के भीतर पूरा होना जरूरी है, जिससे लोगों को इन निर्माण कार्यों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले निर्माण कार्य पूरी गति से पूर्ण किए जाए। जिले में चल रहे सड़कों और भवनों के काम की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर अग्रवाल ने डब्ल्यूआरडी, आरईएस, हाउसिंग बोर्ड,सीजीएमएससी, सीएसपीडीसीएल, क्रेडा विभाग, पीडब्ल्यूडी, ब्रिज, नेशनल हाईवे, एडीबी, पीएमजीएसवाय के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




Related News

thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।


thumb

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता ...


thumb

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्...

शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी...


thumb

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29 जुलाई तक अवकाश

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शा...