जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा

Posted On:- 2024-05-23




उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने आज ग्राम नाथियानवागांव के पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर प्रत्येक व्यवस्था की सूक्ष्मता से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्ष, प्रवेश  एवं निर्गम द्वार और पृथक पार्टीशन व बेरिकेडिंग आदि से अवगत हुए।आज शाम 04 बजे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ग्राम नाथिया नवागांव के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंचे। 

इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कक्ष में बैठक व्यवस्था, पर्याप्त लाइट, पंखे आदि का समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत करते हुए पर्याप्त मात्रा में कूलर और ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार भवन के प्रथम तल में स्थापित किए गए मतगणना कक्षों में एआरओ, काउंटिंग करने वाले कर्मचारियों एवं अभ्यर्थी व अभिकर्ताओं का पृथक प्रवेश द्वार, पार्टीशन आदि की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को लाने, ले जाने के रूट का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही ईटीपीबीएस, स्केनिंग हॉल, डाक मतपत्र की गणना से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं से कलेक्टर रू ब रू हुए। उन्होंने सभी कक्षों में कूलर की व्यवस्था के साथ ड्यूटी में तैनात निर्वाचन कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों के लिए पेयजल, छाया एवं शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल ने मतगणना में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश एवं रूट प्लान के बारे में विधानसभावार जानकारी दी।

मतगणना के प्रत्येक पहलू पर रहेगी आयोग की नजर : 

तदुपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षक कक्ष में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग की बारीकियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतगणना कक्ष और वहां तक जाने वाले सम्पूर्ण मार्ग का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षण किया और निर्देशित किया कि मतगणना स्थल में आने जाने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकृत व्यक्तियों की गतिविधियों की निगरानी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने मीडिया सेंटर, मंच और सुरक्षा कर्मियों के विश्राम कक्ष सहित पार्किंग स्थल का सघन निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।




Related News
thumb

खाद्य मंत्री ने जेवरा में किया प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष का भू...

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने शनिवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकास खंड के ग्राम जेवरा में 16 लाख 10 हजार की लागत से बनने वाले प्राथमिक शाला के अति...


thumb

250 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, सीएम साय ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दुर्ग के अग्रसेन भवन मे...


thumb

संघर्ष के दिनों की यादें साथ लेकर सीएम साय से मिलने आए जशपुर के अने...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रविवार को उनके रायपुर निवास में जशपुर जिले के अनेर सिंह मिलने आए। इस खास मुलाकात ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपन...


thumb

एग्री स्टैक पोर्टल में दर्ज होगी डिजिटल क्रॉप सर्वे की जानकारी

छत्तीसगढ़ में फसल आच्छादन का अब डिजिटल सर्वे होगा। सर्वे में किसानों की फसलों की सभी जानकारियां एग्री स्टैक पोर्टल में दर्ज होंगी। किसानों को फसल उत...


thumb

घायल जवान के हौसले बुलंद, कहा- ठीक होते ही और मारूंगा

नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल एसटीएफ के जवान कैलाश नेताम ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा कि ठीक होते ही और मारूंगा। अस्पताल के बिस्तर में ले...


thumb

सीएम साय व डिप्टी सीएम शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को दिया क...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हु...