भारतीय शेयर बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट

Posted On:- 2024-06-04




मुंबई (वीएनएस)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के रूझान एग्जिट पोल के अनुमान से कम आने के कारण भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

दोपहर 12:30 बजे तक सेंसेक्स 5,908 अंक या 7.73 प्रतिशत गिरकर 70,668 अंक और निफ्टी 1,707 अंक या 7.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,556 अंक पर था। इससे पहले बाजार में इतनी बड़ी बिकवाली कोरोना के दौरान ही देखने को मिली थी। बैंकिंग शेयरों में गिरावट का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।

निफ्टी बैंक 4,272 अंक या 8.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,707 अंक पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5,627 अंक या 10.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,726 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1,902 अंक या 8.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,173 अंक पर था।

बाजार में भारी बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप गिरकर 382 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो कि सोमवार के कारोबार बंद होने पर 426 लाख करोड़ था। इसमें 44 लाख करोड़ की कमी देखने को मिली है।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स 20 प्रतिशत तक गिर गए हैं। सभी इंडेक्स लाल निशान में हैं। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एलएंडटी और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स हैं।




Related News
thumb

हिताची को मिला सीआरसी द फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के लिए एलिवेटर्स-एस्केले...

हिताची लिमिटेड की सहायक कंपनियों, हिताची बिल्डिंग सिस्टम्स कंपनी लिमिटेड और हिताची लिफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में सीआर...


thumb

टीसीआईएल ने भारत सरकार को 33.72 करोड़ रुपये का लाभांश भुगतान किया

टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) ने बुधवार को वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 33.72 करोड़ रुपये लाभांश का भुगतान किया। अध्यक्ष एवं ...


thumb

हिप्पो होम्स ने गुरुग्राम में शुरू किया पांचवा होम इम्प्रूवमेंट-इंट...

होम बिल्डिंग, होम रेनोवेशन और इंटीरियर सॉल्यूशंस के प्रमुख ओमनी चैनल प्रोवाइडर, हिप्पो होम्स ने गुरुग्राम में अपना नया रिटेल स्टोर शुरू किया है।


thumb

निवेशकों को लगा 11 लाख करोड़ का चूना: सेंसेक्स 1800 अंक गिरा, निफ्ट...

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेज बिकवाली दिखी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगभग दो फीसदी से ज्यादा टूट गए। बाजार में यह गिरावट पश्चिम एशिया में ...


thumb

एविएशन सेक्टर में मज़बूत ईकोसिस्टम विकसित करने की ज़रूरत: अदाणी

एविएशन सेक्टर की कंपनियों के लिये भारत तेजी से बढ़ता हुआ एक मार्केट है, जिस पर उनकी लगातार नजरें बनी हुई हैं। आने वाले समय में भारत एविएशन इंडस्ट्र...


thumb

देश की ऊर्जा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता में अहम भूमिका है सिंगरौली के...

औद्योगिक विकास, तकनीकी उन्नति, जनसंख्या वृद्धि और आर्थिक विस्तार जैसे कारकों के साथ देश में बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है, और इसे पूरा ...