व्यस्त मार्गों, चौक-चौराहों से अवैध पार्किंग व अतिक्रमण हटाने अभियान चलाएं : कलेक्टर

Posted On:- 2024-06-25




सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं की रोक थाम के लिए सभी उपाय करने हुई चर्चा

गौरेला पेंड्रा मरवाही (वीएनएस)। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही सभी आवश्यक उपाय करने चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाएं किन कारणों से होती है, उसी के अनुरूप कार्य योजना बनाकर त्वरित कार्यवाही करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर-एसपी ने बाधारहित सुगम यातायात के लिए दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचान करने और दुर्घटना संभावित कारणों में सुधार हेतु सभी आवश्यक उपाए अपनाने के निर्देश दिए। उन्होेने ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर सुधार लाने, सड़कों पर गति सीमा संकेतांक लगाने, मुख्य मार्गाे पर निर्धारित मांपदण्डों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ब्रेकर बनाने, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों एवं रिहायशी क्षेत्रों में यातायात नियमों के तहत निर्धारित परिधि में गतिसीमा-गतिवरोधक संकेतांक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होने जनजागरूकता के तहत दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। उन्होने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात के नियमों का पालन कराने कहा। इसके साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने, निर्धारित सीमा से ज्यादा गति में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने, पीकअप वाहनों में सवारी ले जाने, अवैध पार्किंग, दुकानो के सामने अतिक्रमण करने पर यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्रवायी करने के निर्देश दिए।  

बैठक में पुलिस, राजस्व, परिवहन, लोक निर्माण एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर शहर के व्यस्तम मार्गों, नया बस स्टैंड पेण्ड्रा, दुर्गा चौक, गांधी चौक, संजय चौक, गौरेला रेस्ट हाउस, मंगली बाजार, करंगरा बाइपास से अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण हटाने नियमित रूप से संयुक्त अभियान चलाने कहा गया। इसी तरह दुर्घटना संभावित क्षेत्रों भदौरा तिराहा, लालपुर मोड, सेमरा तिराहा, पुरानी बस्ती बचारवार मोड, सोनसरी मार्ग, मटियाडांड मोड, रूमगा मोड, कोटमी तिराहा, दानीकुण्डी चौक, सिंगारबहरा चौक, पीपरडोल धनपुर रोड, सिवनी रोड आदि क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार गति-अवरोधक, रम्बल स्ट्रीप, रोड मार्किंग, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, धीरे चले’-संकेत बोर्ड, खतरनाक मोड-संकेत बोर्ड, घाट-पहाड़ मार्गों में गतिसीमा बोर्ड, सावधान बोर्ड, क्रेश बैरियर एवं चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश लोक निर्माण, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क एवं राष्ट्रीय-राज्यमार्ग के अधिकारियों को दिए गए।

कलेक्टर ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हर महीने आयोजित करने तथा दिए निर्देशों के अनुरूप पालन सुनिश्चित करने कहा। उन्होने कहा कि अगली बैठक में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों में प्रगति दिखनी चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओेम चंदेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेन्दुलकर, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई, क्रेडा एवं एनएच, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिंहा, एसडीओपी श्याम सिदार तथा सभी तहसीलदार एवम थाना प्रभारी उपस्थित थे।



Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...