रामानुजनगर में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संपन्न

Posted On:- 2024-06-28




सूरजपुर (वीएनएस)। विकासखंड रामानुजनगर के मुख्यालय मंगल भवन में खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष माया सिंह की अध्यक्षता व दीपक गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष रामानुजनगर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामानुजनगर के जयप्रकाश, रामशिरोमणि साहू, सत्यनारायण दुबे, प्रमिला साहू, अमर सिंह, सरपंच सुशीला सिंह, सुमंत साहू, अजय सिंह, विकास दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने हमर विद्यालय सुघर विद्यालय अंतर्गत  रामानुजनगर के शैक्षिक गतिविधि का प्रतिवेदन वाचन किया। सभी अतिथियों को बैच लगाकर, गुलदस्ता के द्वारा स्वागत किया गया। कक्षा पहली, कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमी के छात्रों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश प्रदाय किया गया। कक्षा नवमी के 11 छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल भी प्रदान किया गया। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तीन बच्चों को ट्राई साइकिल दिया गया तथा बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा दसवीं में विकासखंड में टॉप 3 छात्रों  एवं कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ तीन छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इसी प्रकार हमर विद्यालय सुघर विद्यालय अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्राथमिक शाला के तीन शिक्षक सच्चिदानंद दुबे, शिवनारायण सिंह एवं किताब सिंह पैकरा तथा माध्यमिक शाला के तीन शिक्षक जगलाल सोनवानी, मुकेश कुमार सिंह एवं अंकुर गुप्ता को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। गत शैक्षणिक सत्र में विकासखंड रामानुजनगर के 23 रिटायर्ड शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार  पहनाकर उनका  विदाई सह सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि माया सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया तथा सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को विद्यालय नियमित भेजें। कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपक गुप्ता जी ने कहा कि आज के युग में पढ़ाई का अत्यधिक महत्व है, हमारी सरकार सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे निरूशुल्क पाठ पुस्तक, गणवेश, साइकिल, छात्रवृत्ति सभी को उपलब्ध करा रही है। सभी बच्चे मन लगाकर के पढ़े और अपना अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करें। 

जयप्रकाश उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा की सरकार जो सुविधा दे रही है, शिक्षक जो कार्य कर रहे हैं उसके बीच के कड़ी का काम हमारा संगठन करेगा। हम लोग स्कूलों में मध्यान भोजन की गुणवत्ता, शिक्षकों की समस्याएं, अनुपस्थिति की समस्या तथा अध्यापन के गुणवत्ता पर इस वर्ष विशेष प्रयास करेंगे और संगठन के पदाधिकारी के साथ सभी स्कूलों में भ्रमण कर छोटे-मोटे समस्याओं से को दूर करने का कार्य  करेंगे।

कार्यक्रम में श्यामसुंदर रजवाड़े, राजेश साहू, प्राचार्य पीसी सोनी,  शिक्षक कांग्रेस के शेषनारायण शर्मा, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दुबे, चंद्रकेश मणि शर्मा, नवल गुप्ता, शशि भूषण दुबे, उत्तम सिंह भैना ,अजीत गुप्ता, राकेश गौतम, पीतांबर मरावी, चंद्रविजय सिंह, शत्रुघ्न मिश्रा, सुधाकर शुक्ला, जनमेतसिंह , बृजलाल साहू, हेमलता चंद्र,प्रतिभा धीरहे, ममता वर्मा, लूकेश्वर सिंह, शिवनारायण सिंह, अमित सिंह, भगवान राम ठाकुर, डी एस लकड़ा, कामता प्रजापति, अवधेश साहू, शिव सिंह, कुसुम सिंह, श्रवण बड़कड़े,मिथिलेश गुप्ता,साक्षर भारत के बीपीओ रवीना तिवारी समेत छात्र छात्राएं पालक एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने किया तथा अतिथियों का आभार प्रदर्शन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हजारीलाल चक्रधारी ने किया।




Related News
thumb

हिडमा और देवा पर शिकंजा: 5000 जवानों का बस्तर में सबसे बड़ा नक्सल ऑ...

बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...


thumb

मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...


thumb

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...


thumb

रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...


thumb

पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने वाला अस्पताल कर्मी निलंबित

पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...


thumb

पोहा ठेला संचालक से मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित, FIR भी दर्ज...

सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...