लिवर फाइब्रोस्कैन जांच शिविर 07 को

Posted On:- 2024-07-03




रायगढ़ (वीएनएस) । नगर की अग्रणी अग्रसंस्था अग्रवाल मित्र सभा, रायगढ़ द्वारा रथ यात्रा के पावन पर्व अवसर पर आगामी 07 जुलाई, रविवार को स्थानीय स्टेशन चौक स्थित श्री मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में लिवर फाइब्रोस्कैन जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष एडव्होकेट बाबूलाल अग्रवाल  एवं सचिव लायन शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त शिविर सर्व समाज के लिये पूर्णत: नि:शुल्क है जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित डाक्टर प्रतीक छाबड़ा,श्रीराम केयर हॉस्पिटल, बिलासपुर अपनी टेक्निशियन टीम के साथ आंगतुकों की अत्याधुनिक तरीके की मशीन से लिवर की जांच कर मात्र तीन मिनट में ही कर उसकी रिपोर्ट देकर उचित चिकित्सा परामर्श भी देंगे।

उक्त शिविर के संचालक के रूप में संस्था के सक्रिय सदस्य विमल अग्रवाल “रक्तवीर” की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल (राजू) बिलासपुर होंगे। कार्यक्रम संचालक विमल अग्रवाल रक्तवीर ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्रात: 11 से अपरान्ह 4.00 बजे के बीच अग्रिम पंजीयनकर्ताओं को पहले आयो, पहले पाओ की तर्ज पर अधिकतम 100 लोगों की जांच की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि लिवर फाइब्रोस्कैन जांच 4500/- में होती है जिसे रायगढ़ के प्रथम शिविर में सर्व समाज के लिये नि:शुल्क किया जावेगा। फाइब्रोस्कैन एक अल्ट्रासाउण्ड टेस्ट के समान है जो लिवर संक्रमण का निदान करने के लिए लिवर की कठोरता को मापता है।

फैटी लिवर एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें फैट या चर्बी जमा हो जाती है। लिवर में फैट जमा होने की संभावना ज्यादा होती है जिनमें मोटापा, डायबिटीज या ब्लड में कोलेस्ट्राल की मात्रा ज्यादा होती है। समय पर जानकारी न होने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। लिवर में द्वितीय स्टेज तक साधारणत: कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने अंचलवासियों से उक्त शिविर हेतु अग्रिम पंजीयन अग्रवाल मित्र सभा के पूर्व सचिव राजेन्द्र अग्रवाल के प्रतिष्ठान, सुभाष चौक, रायगढ़ स्थित समीर मेडिकल स्टोर में कराकर लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया है।



Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...