रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल में स्थाई सेवा रहेगा जारी : आशीष महमिया

Posted On:- 2024-07-04




रायगढ़ (वीएनएस) । रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा बंजारी मंदिर तराईमाल के प्रवेश द्वार पर शेड का निर्माण गत महीने कराया गया था, जिसका लोकार्पण गत 1 जुलाई को रोटेरियन रंजीत सैनी के मुख्य आतिथ्य व विधायक लैलंूगा विद्यावती सिदार, ग्राम तराईमाल के सरपंच लक्ष्मी भगत, मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम मालाकार के विशिष्ट आतिथ्य एवं क्लब के नए अध्यक्ष आशीष महमिया के अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी डॉ. मनीष बेरीवाल, सुशील रामदास, विजय अग्रवाल, आशीष अरोड़ा, संदीप अग्रवाल, अंकित अग्रवाल सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के पूर्व में माता की पूजा अर्चना क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा की गयी। उसके पश्चात् नवनिर्मित शेड का अतिथियों और पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर लोकार्पित किया गया। तत्पश्चात् भव्य महाआरती और भजन संध्या के साथ सैकड़ों लोगों ंको भण्डारा कराया गया।

अतः क्लब के नए अध्यक्ष आशीष महामिया का कार्यकाल क्लब सदस्यों और पदाधिकारियों के सहयोग से स्थाई कार्य सेवा के रूप में आरंभ हुआ। रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के लिए मुख्य अतिथि रोटेरियन रंजीत सैनी, विशिष्ट अतिथि लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, व ग्राम सरपंच लक्ष्मी भगत एवं मंदिर समिति अध्यक्ष घनश्याम मालाकार आदि उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक स्थलों पर स्थाई सेवा के रूप में अपना योगदान देते हुए सत्र शुरू करना मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य कार्य है।

इस शेड के निर्माण से वर्ष भर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को वर्षा और धूप से रात मिलेगी। ऐसा अद्भुत कार्य मैजिशियन ही कर सकता है। इस विषय का उल्लेख करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्लब के सभी सदस्य और पदाधिकारी मैजिशियन हैं और इस क्लब द्वारा सेवा के क्षेत्र में मैजिक किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के समापन में हुई ऐसी गतिविधियां समापन में रोटे. रंजीत सैनी पी.डी.जी., विधायक विद्यावती सिदार, सरपंच लक्ष्मी भगत, पंचराम मालाकार आदि अतिथियों को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात् डॉक्टर डे की बधाई के साथ क्लब द्वारा डॉ. मनीष बेरीवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन आशीष अरोड़ा, संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रोटे. अंकित अग्रवाल सचिव द्वारा किया गया।

इसके अतिरिक्त क्लब का परमानेंट प्रोजेक्ट शेड नवनिर्माण, महाआरती, भजन संध्या आदि कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से अध्यक्ष आशीष महामिया, विजय अग्रवाल, चेयरमैन संदीप अग्रवाल नवदुर्गा, सुशील रामदास, डॉ मनीष बेरीवाल सहित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। वहीं बंजारी माई धाम सेवा समिति से घनश्याम मालाकार, पंचराम मालाकार, रंगबल्लभ, तरुणीसेन, पितरु मालाकार, श्याम मालाकार, दुलेन्द्र पटेल, गोपाल मालाकार अन्य साथियों द्वारा पूजा अर्चना दर्शन प्रसाद व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया गया।




Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...