जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

Posted On:- 2024-07-24




नारायणपुर (वीएनएस) । कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशन में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 23 जुलाई को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दोपहर बजे आहुत की गई। अपर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग एवं मुख्य जिला मार्ग से जुड़ने वाले सभी मार्गों के जंक्शनों का इम्प्रवमेंट करें। जिले के दुर्घटना जन्य स्थलों एवं खतरनाक मोड़ों पर दुर्घटना रोकने के हेतु स्थलों का चिन्हांकित कर संकेतक एवं गतिरोधक बनाने के निर्देश दिये।

अपर कलेक्टर ने जिले के राज्य मार्ग में पड़ने वाले घनी आबादी वाले शहरों एवं ग्रामों के चौक-चौराहों पर स्टापर, अतिक्रमण हटाने एवं आवारा पशुओं पर कार्यवाही करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवों का बैठक लेकर पशु पालकों को अपने घरों के गोठान में रखने के लिए निर्देशित करने कहा। यदि सड़क पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर टोल फ्री नंबर 1100 में सूचित करने के लिए लोगों को जागरूक करें।

अपर कलेक्टर पंचभाई ने कहा कि सड़क किनारे स्थित विद्यालयों में बच्चों के आने और जाने के समय सड़क पार करते समय शिक्षकों को निर्देशित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने भारी वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हांकित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया। नगरपालिका क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे अवारा पशुओं को गौठानों एवं कांजीहाउस तक ले जाने के लिए काउकैचर का उपयोग करें।

जिले के देवगांव, बेनूर, गढ़बेंगाल, सोनपुर रोड, माहका और गुरिया आदि स्थानों से अवारा पशुओं को काउकैचर में उठाकर कांजीहाउस में ले जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिले के राजमार्गों के किनारे घास एवं झाड़ियों की सफाई का कार्य पुल-पुलियों के पास हेजर्ड मार्कर एवं सावधानी सूचक बोर्ड लगाने, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन एवं निराकरण करने, अतिभारित वाहन ट्रलरों एवं ट्रकों के बॉडी से बाहर निकले लोडिंग समान पर एवं बिना तिरपाल खनिज परिवहन करने वाले मालयानों पर नियंत्रण करने, यातायात दबाव कम करने हेतु बायपास रोड निर्माण करने शहर के अन्दर पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीएम अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, डीएसपी आशारानी, जनपद सीईओ एलएन पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, जिला परिवहन अधिकारी अनिल गाडगे सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।



Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...