समय-सीमा के भीतर प्रदान करें सेवाएं : कलेक्टर

Posted On:- 2024-07-24




कलेक्टर ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा

कोण्डागांव (वीएनएस)। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी सेवाओं को समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, के साथ ही आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र से संबंधित सभी आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करें। तहसील कार्यालय द्वारा जिन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर नहीं किया जाता, उनकी समीक्षा अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों द्वारा की जाए। उन्होंने सीमांकन के सभी प्रकरणों का निराकरण बारिश के प्रारंभ होने के पूर्व ही पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। वहीं डायवर्सन के प्रकरणों में सभी संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में पेशी की तारीख को ऑनलाईन अपडेट रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अतिक्रमण के प्रकरणों में भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राजस्व वसूली के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने दाण्डिक प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण के संबंध में निर्देशित किया। बैठक मंे राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अजय उरांव सहित राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Related News
thumb

DMF घोटाला: माया वॉरियर के बाद ईडी ने रानू साहू को भी गिरफ्तार किया...

प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर टीम ने डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस ऑफिसर रानू साहू को गिरफ्तार किया है।


thumb

साधना करने के दौरान 2 सगे भाईयों की मौत,2 बेहोश

सक्ति से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, आरोप है कि यहां साधना करने के दौरान दो सगे भाईयों की मौत हो गई


thumb

सड़क दुर्घटना में हाॅस्टल अधीक्षक की मौत

जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कार छात्रावास अधीक्षक चला रहे थे।


thumb

मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे श्रोता : भक्तिमय हुआ कुरुद

शरद पूर्णिमा की पावन अवसर पर अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित


thumb

हथियारबंद नक्सलियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

धुर नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले से नक्सलियों ने 20 वें स्थापना वर्षगांठ मनाने का वीडियो जारी किया है।


thumb

दामाखेड़ा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

दामाखेड़ा में हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के प्रकट उत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।