मक्के की फसल में फॉल आर्मी वार्म कीट की पहचान व प्रबंधन के उपाय

Posted On:- 2024-07-24




सुकमा (वीएनएस)। जिले में कृषक भाईयों खरीफ फसलों की तैयारी कर रहें है। वहीं कुछ कृषक अपने खेतों में मक्के की बुआई कर चुके हैं। बारिस के मौसम के कारण मक्के के फसलों में लगे फॉल आर्मी वार्म की चिंता किसानों को सताने लगी है। फसलों में लगे इस कीट से निजात पाने के लिए कृषक मित्रों ने इसकी सूचना कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि विशेषज्ञों को दी। 

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको द्वारा सुकमा विकासखंड. के ग्राम - मुरतोण्डा, रामपुरम, मुयापारा, पेरमापारा, सोनाकुकानार का मैदानी भम्रण के दौरान मक्का के खेतो का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के दौरान पाया गया कि फॉल आर्मी वार्म कीट की इल्ली का आक्रमण सर्वाधिक था। कृषि विज्ञान केन्द्र के पौध रोग विज्ञान विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार सिदार, चिराग परियोजना के एस. आर. एफ. यामलेश्वर भोयर व इंद्रपाल साहू ने किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों में कीट के लक्षण की पहचान बताते हुए कहा कि फॉल आर्मी वार्म मुख्य रूप से अमेरिका में मक्का व अन्य फसलों पर पाया जाने वाला कीट है, जिसका वैज्ञानिक नाम स्पोडोप्टेरा फ्रुजीपरडा है, जो कि लेपिडोप्टेरा गण में नोक्टुइडे़ परिवार का कीट है। उन्होंने बताया कि मक्के में 25-30 दिन की अवस्था इस कीट का आक्रमण दिखाई देता है। वहीं 30-45 दिन की अवस्था मे इस कीट का अधिक प्रकोप दिखाई देता है। इसकी छः अवस्थाएं होती है। इसके इल्ली के सिर पर वाय आकार का सफेद चिन्ह एवं शरीर पर काले धब्बे होते हैं। ऊपर के 8 वें खंड पर चार काले रंग के धब्बे वर्ग के रूप में होते हैं। विशेषज्ञों ने इस कीट का प्रकोप का प्रबंधन किसानों को बताते हुए कहा कि बीज बुआई से पहले बीजों को रासायनिक कीटनाशक साइट्रानिलिप्रोल 19.8 प्रतिशत एवम् थियामेथोक्साम 19.8 प्रतिशत एफ एस का  6 मिली. प्रति किलोग्राम बीज को उपचारित करने से अंकुरण के 20-25 दिन तक पौधे को इस कीट से बचाया जा सकता है।

सर्वेक्षण में ये भी पाया गया कि किसान बिना किसी कृषि विशेषज्ञ की सलाह से ही कीटनाशक का अंधाधुंध प्रयोग कर रहे है। उन्हे सलाह दी गई कि किसान कृषि विशेषज्ञ की सलाह से ही कीटनाशक का प्रयोग करे। इल्ली के प्रभावी नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवा का पौधे के गोभ में जाना आवश्यक है, क्योंकि इल्ली गोभ में छुपकर खाती है। अतः संक्रमण अधिक होने पर निम्नलिखित रासायनिक कीटनाशको का छिड़काव करना चाहिए -क्लोरेट्रांनिलिप्रोएल 18.5 एस. सी., 0.4 मिली प्रति लीटर पानी या स्पिाईनटोरम 11.7 प्रतिशत एस. सी. 0.5 मिली प्रति लीटर पानी या इमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एस जी 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी़ की सिफारिश की जाती है। वहीं मक्का की बाली आने की अवस्था में रासायनिक कीटनाशकों को बदल-बदल कर छिड़काव करने से फॉल आर्मी वार्म कीट प्रकोप का नियंत्रण किया जा सकता है।




Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...