ग्रामीणों के जाति, जन्म व आधार प्रमाण पत्र बनाने राजस्व अमला पंचायतों से समन्वय कर शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण करें : कलेक्टर

Posted On:- 2024-07-24




दंतेवाडा़ (वीएनएस)। दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत आज जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में पंचायत सम्मेलन सह समीक्षा का आयोजन संपन्न हुआ। इस पंचायत सम्मेलन में उपस्थित सरपंच, सचिव, पटवारी एवं रोजगार सहायक सहित अन्य मैदानी इलाकों के कर्मचारी को जिले में चल रहे, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा, प्रगति, आगामी कार्य योजना, बारिश से होने वाली समस्याओं एवं निराकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिये गए। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्व विभाग ग्राम पंचायतों से समन्वय स्थापित कर जाति, जन्म एवं आधार प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को ’’मिशन मोड’’ पर करें। साथ ही मानसून से संबंधित आरबीसी प्रकरणों को पूरी प्राथमिकता से निराकृत किए जायें। इसके साथ ही जल संरक्षण हेतु चलाये जा रहे ’’कैच द रन’’ अभियान को देखते हुए मनरेगा अन्तर्गत सभी पंचायतें आगामी वर्ष के मानसून सीजन के पूर्व ही जल ठहराव के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करें। ताकि गैर मानसून सीजन में  भी पंचायतों में भूमिगत जल स्तर सुनिश्चित रहे। उन्होंने संरपचो से आग्रह किया कि वे फसलों को घुमन्तु पशुओं से बचाने के लिए ग्राम के ही किसी व्यक्ति को नियुक्त करें, जिसका मानदेय शासन द्वारा दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने गांव में पशु चारागाह हेतु मुलभूत सुविधाएं विकसित करने पर भी जोर दिया।  

बैंक से संबंधित एजेंडे पर उन्होंने कहा कि यह पाया जा रहा है कि बड़े ग्रामों में लगने वाले बाजार दिवसों में वहां स्थापित बैंक पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं रखते है जिसके कारण ग्रामीणों को समस्याएं होती है अतः ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित बैंक पर्याप्त मात्रा में राशि रखें। इसके अलावा बैंकों में रखी पासबुक एन्ट्री मशीन भी दुरूस्त रहनी चाहिए। ताकि किसी भी ग्रामीण का बैंक संबंधी कार्य न रुक सके। इसके अलावा हर बैंक में हेल्प डेस्क भी अनिवार्यतः स्थापित किये जाये। जो ग्रामीणों के  बैंक संबंधी प्रपत्रों को भरने, उनके फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में मार्गदर्शन देवें।

अंत में उन्होंने ग्राम पंचायतों में डीएमएफ के तहत पूर्व वर्षो में कराये जाने वाले अपूर्ण कार्यों को पूरा करने तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध में फाइलो के संधारण हेतु सरपंचो के प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देशित किया।

साथ ही सम्मेलन में ’’पहचान दंतेवाड़ा’’ अंतर्गत एप्लीकेशन के माध्यम से जिले के नन्हें बच्चों को जन्म के 4 माह के भीतर जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, निवास व जाति प्रमाण पत्र अभिभावकों को उपलब्ध कराए जाने और इसके भावी लाभ के संबंध में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

ज्ञात हो कि जिले में  ’’पहचान दंतेवाड़ा’’ अन्तर्गत अब तक 2245 जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड 178, जाति प्रमाण पत्र 86 जारी किए जा चुके हैं। इसके आधार पर बाकी प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई जा रही ’’बाल मित्र कार्यक्रम’’ अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चुने हुए युवा साथियों (फेलो) की मदद से बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास को बढ़ाने और  इसमें ग्राम पंचायतो की भूमिका के संबंध में अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि ’’बाल मित्र कार्यक्रम’’ बच्चों के शिक्षा पर केंद्रित एक अग्रणी पहल है। इसके तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित ’बाल मित्र पंचायत’ हेतु निर्धारित लक्ष्य बचपन बनाओ में प्रत्येक बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करने, बच्चो के लिए गांव में सुरक्षित माहौल बनाने, ग्राम स्तरीय बाल सुरक्षा समिति का बैठक आयोजन करने, बाल सभा का आयोजन, शाला प्रबंधन समिति का गठन व उसकी नियमित बैठक आयोजित करने, पंचायत के सभी बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ने (स्कूल में भर्ती करना) तथा बच्चों के लिए सुविधाएं जैसे खेल का मैदान, साफ पेय जल, पुस्तकालय, शौचालय आदि की उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाता है। 

इसके अलावा सम्मेलन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के उद्देश्यों एवं ग्रामीण विकास में उसकी भूमिका, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण योजना,  हर गांव लखपति दीदी पहल, कौशल विकास विभाग, जल शक्ति से नारी शक्ति, फसल बीमा, के संबंध में भी पंचायतों की महती भूमिका को रेखांकित किया गया। इसके अलावा सम्मेलन में महाराष्ट्र राज्य के ’’नाम फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा विदर्भ क्षेत्र में जल संरक्षण हेतु किया जा रहे सामुदायिक प्रयासों के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर सरपंचों ने भी ग्राम विकास से संबंधित अपने विचार साझा किया।  इस सम्मेलन में एसडीएम जयंत नाहटा, तथा समस्त जनपद पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी गीदम, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...