भारी बारिश के कारण गिरी छत, 10 साल के बच्चे की मौत...

Posted On:- 2024-07-26




कोंडागांव (वीएनएस)। जिले में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच प्राकृतिक आपदा के कारण एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली कोण्डागांव के तहत आने वाले पलारी गांव के नानीपदर में शुक्रवार सुबह एक 10 वर्षीय मासूम बच्चा टॉयलेट करते समय मलबे में दब गया।

जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण टॉयलेट की छत और सैप्टिक टैंक की दीवार गिर गई। इस हादसे में बालक आकाश मंडावी, पिता सुरजू मंडावी, मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग इस हादसे से बेहद दुखी है।

प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में सावधानी बरतें और टूटे-फूटे मकानों या ढांचों के पास न जाएं। प्रशासन ने इस आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है।



Related News
thumb

साधना करने के दौरान 2 सगे भाईयों की मौत,2 बेहोश

सक्ति से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, आरोप है कि यहां साधना करने के दौरान दो सगे भाईयों की मौत हो गई


thumb

सड़क दुर्घटना में हाॅस्टल अधीक्षक की मौत

जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कार छात्रावास अधीक्षक चला रहे थे।


thumb

मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे श्रोता : भक्तिमय हुआ कुरुद

शरद पूर्णिमा की पावन अवसर पर अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित


thumb

हथियारबंद नक्सलियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

धुर नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले से नक्सलियों ने 20 वें स्थापना वर्षगांठ मनाने का वीडियो जारी किया है।


thumb

दामाखेड़ा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

दामाखेड़ा में हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के प्रकट उत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।


thumb

रक्तदान शिविर में कलेक्टर ने भी किया रक्तदान

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्या...