शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 1,017 अंक टूटा, निफ्टी 292 अंक लुढ़का

Posted On:- 2024-09-06




मुंबई (वीएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी रोजगार आंकड़ों की उम्मीदों के चलते निवेशकों में बेचैनी दिखाई दी। इसका असर भारतीय बेंचमार्क सूचकांक पर पड़ा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई।

सेंसेक्स शुक्रवार को 1,017.23 अंकों (1.23%) की गिरावट के साथ 81,183.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 292.95 अंक (1.17%) टूटकर 24,852.15 के स्तर पर आ गया।

सभी सेक्टर लाल निशान में
सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट के बीच बीएसई पर सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2% से अधिक की गिरावट देखी गई, जबकि ऑटो, बैंक, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 1% से अधिक गिरावट दर्ज हुई।

बीएसई का मार्केट कैप 5.3 लाख करोड़ रुपये घटा
गिरावट के बाद बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 460.35 लाख करोड़ रुपये रह गया। प्रमुख कंपनियों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट से बाजार में भारी दबाव रहा।

अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी रोजगार आंकड़े फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं। इस कारण निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है, जो भारतीय बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण रही।