पूर्व मंत्री अकबर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR, आत्महत्या और ठगी से जुड़ा है मामला...

Posted On:- 2024-09-09




बालोद (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बालोद जिले के डौंडी थाने में यह मामला बीएनएस की धारा 108 के तहत दर्ज हुआ है। मामला तब सामने आया जब कुछ दिनों पहले घोटिया गांव के एक शिक्षक, देवेंद्र कुमार ठाकुर (56 वर्ष), ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री अकबर सहित हिरेन्द्र नेताम, सलीम खान, और प्रदीप ठाकुर के नाम शामिल थे। शिक्षक ने आरोप लगाया था कि वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर इन लोगों ने ठगी की थी। सुसाइड नोट में लिखा था कि इन लोगों ने 40 से अधिक लोगों से करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये ठगे हैं। देवेंद्र कुमार के रिश्तेदारों से लिए गए पैसे के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया था, क्योंकि ठगी की गई रकम वापस नहीं की जा रही थी।



नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला
डौंडी पुलिस ने मोहम्मद अकबर के अलावा हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, और मदार खान उर्फ सलीम खान पर धारा 420 (ठगी) का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी अशोक जोशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 40 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठगने की शिकायतें आई हैं।

पीड़ितों के मुताबिक, नौकरी लगाने के नाम पर दो साल से अधिक समय से लोगों से पैसे लिए गए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई। आदिवासी समाज के पीड़ितों ने हाल ही में डौंडी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि 70 से अधिक लोगों से 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस मामले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान तथ्य सामने आने पर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर धारा 420 के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।



Related News
thumb

रायपुर रेल मंडल के 11 स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सु...

रायपुर रेल मंडल में अब यात्रियों को बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने और सेल्फ टिक...


thumb

दोरनापाल में नगर पंचायत के नए अध्यक्ष-पार्षदों ने ली शपथ

नगर पंचायत दोरनापाल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ किया गया। नगर पंचा...


thumb

चीफ जस्टिस ने किया नवीन व्यवहार न्यायालय भवन सुकमा का भूमिपूजन

मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर रमेश सिन्हा ने नवीन व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय कालोनी सुकमा का भूमिपू...


thumb

सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि एक दूसरे से कदम मिलाकर चलें : अरूण सार्वा

जिला पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा की अध्यक्षता में पंचायत पदाधिकारियों का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न हुआ।


thumb

जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष तथा सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आयोजित

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ...


thumb

कलेक्टर ने की समिति स्तर पर धान उठाव की समीक्षा

कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को समिति प्रबंधको की ऑनलाइन बैठक लेकर समिति स्तर पर धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में शेष धान का शी...