जल जीवन मिशन के संचालक ने गांवों का दौरा कर कार्यों का किया निरीक्षण

Posted On:- 2024-10-17




ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल आपूर्ति की ली जानकारी

रायपुर (वीएनएस)। जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का दौरा कर मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बैठक लेकर मिशन के शेष कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डॉ. भुरे ने मुंगेली जिले के घोरबंधा, गोड़खाम्ही और तेलीखाम्ही का दौरा कर मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने तीनों गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति, हितग्राहियों की संख्या, उपलब्ध कराए गए नल कनेक्शन, पानी टंकी की क्षमता इत्यादि की जानकारी ली और अधिकारियों को प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंचों से गांव की समस्याओं और उनके निराकरण के बारे में भी चर्चा की।
        
मिशन संचालक ने लोरमी रेस्ट हाउस में जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बैठक लेकर मिशन के शेष बचे हुए कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी पूरी सक्रियता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी के एसडीएम अजीत पुजारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता कुंदन राणा सहित विभागीय अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।



Related News
thumb

जनसंपर्क विभाग के सचिव ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा

जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद ने गुरुवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा की।


thumb

कलेक्टर ने दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्र के 85 बूथों का किया निरी...

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने मतदान केंद्रों के 85 बूथों का निरीक्षण किया। कल...


thumb

पुलिस-निगम की संयुक्त टीम ने किया आईटीएमएस सिग्नल का निरिक्षण

रायपुर स्मार्ट सिटी, यातायात पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ कार्य एजेंसी एल.एंड.टी. की टीम गुरुवार को एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली के तह...


thumb

कमिश्नर ने जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने गुरुवार को सुकमा जिले के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला पुसामीपारा, आ...


thumb

5 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें आदेश...

राज्‍य सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार अरविंद कुजूर को डीआईजी रायपुर रेंज पुलिस मुख्‍यालय ...


thumb

कलेक्टर ध्रुव ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया अवलोकन

ग्राम मुरतोडा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव का आकस्मिक भम्रण के दौरान प्रक्षेत्र में नवनिर्मित विभिन्न इक...