कलेक्टर ध्रुव ने कृषि विज्ञान केन्द्र का किया अवलोकन

Posted On:- 2024-10-17




सुकमा (वीएनएस)। ग्राम मुरतोडा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव का आकस्मिक भम्रण के दौरान प्रक्षेत्र में नवनिर्मित विभिन्न इकाइयों जैसे-मछली पालन, बकरी पालन, बटेर पालन, मशरूम उत्पादन, गिट्टी परीक्षण लैय, कृषक छात्रवास आदि का अवलोकन किया। जिसमें भ्रमण के समय कलेक्टर गहोदय ने बीज प्रसंस्करण इकाई के विभिन्न चरणों कि जानकारी ली बीजों की सफाई, सुखाना, आकार निर्धारण, उपचार और पैकेजिंग जैसे कई चरण शामिल होते हैं।  

बीज प्रसंस्करण का मुख्य मकसद बीजों की गुणवता को बेहतर बनाना होता है, जिससे यहां के किसानों को उत्तम बीज मिल सके। बीज प्रसंस्करण इकाई का पंजीयन कर उसे सुचारू रूप से चालू करने कहा, जिससे सुकमा जिले के किसान इससे लाभन्वित हो सके। साथ ही उन्होंने मछली पालन इकाई का भी अवलोकन किया और हेचरी यूनिट को वैज्ञानिक तकनीक से बनाने का आदेश दिया। उन्होंने केवीके द्वारा और नर्सरी, रियरिंग, ग्रो आउट एवं बुडस्टॉक तालाब के निर्माण के मांग को भी गौखिक रवीकृति प्रदान किया, जिससे जिले के किसानों को बहुत कम मूल्य में मछली बीज उपलब्ध हो सके और उनके आय के साधन में वृद्धि हो सके। साथ ही कलेक्टर महोदय ने कृषि अभियांत्रिकी के सभी मशीनों का अवलोकन किया। जिससे समय समय पर प्रशिक्षण के गाध्यम से नई सन्नत कृषि यंत्रों की उपयोगिता से जिले के किसानों को अवगत कराया जा सके। 

सर ने रबी में कौन कौन सी फसल ली जाए उसकी प्लानिंग करने कहा कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रदर्शन इकाई को दूरस्त करने कहा जिससे जिले के किसान आकर उसे अनुकरण करें और सिखे। भम्रण के समय कृषि विज्ञान केन्द्र के पौध रोग विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, कृषि अभियांत्रिक विशेषज्ञ डॉ परमानन्द, कीट विशेषज्ञ डॉ योगेश कुमार सिदार, कार्यक्रम सहायक मछलीपालन डॉ संजय सिंह राठौर उपस्थित थे साथ ही भम्रण के दौरान अन्य विभाग से सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी कैलाश मरकाम, सहायक संचालक उधानिकी हितेश नाग, ग्रामीण उधान विस्तार अधिकारी कमल गावडे व महेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित हुए।




Related News
thumb

राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

राज्य सरकार ने राज्‍य के एक सेवानिवृत्‍त आईएएस अफसर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। इस संबंध में सामान्‍य प्रशासन विभाग से आदेश जारी कर दिया गय...


thumb

कस्टम मिलिंग चावल जमा में विलंब करने पर 3 मिलर्स पर कार्रवाई, 2750 ...

शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग अंतर्गत चावल जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।


thumb

मुख्यमंत्री 18 अक्टूबर को ‘क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन-2024‘ में होंगे...

मुख्यमंत्री साय 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे भिलाई के खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित ‘क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन-2024‘ में शामिल होंगे।


thumb

शासन के एक स्टेशन एक उत्पाद योजना से स्वसहायता समूह के महिलाओं की ब...

जिले के रेल्वे स्टेशन में स्थापित शासन के एक स्टेशन एक उत्पाद योजना से स्वसहायता समूह की महिलाओं की जिंदगी बदल रही है। स्थानीय स्तर पर महिलाओं के ह...


thumb

जल जीवन मिशन : ग्राम चाबुकनाला में घर-घर पंहुचा नल जल कनेक्शन

शासन की जल जीवन मिशन योजना से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक नल के माध्यम से घर-घर तक शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है


thumb

आईजी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कमला कालेज में बनाये गए साईबर लेन ...

जिले में 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक साइबर जागरूकता पखवाड़ा नवा बिहान चलाया जा रहा है।