जिससे आंतरिक वृत्तियां सुधरेगी वही वास्तविक तप : मुनिश्री प्रियदर्शी विजयजी

Posted On:- 2024-10-18




रायपुर (वीएनएस)। श्री संभवनाथ जैन मंदिर विवेकानंद नगर रायपुर में आत्मोल्लास चातुर्मास 2024 की प्रवचन माला जारी है। गुरुवार को महामंगलकारी शाश्वत ओलीजी की आराधना का नौवां दिन रहा। अंतिम दिन तप की आराधना की गई। तपस्वी मुनिश्री प्रियदर्शी विजयजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि अरिहंत पद में जितनी कोमलता है उससे ज्यादा कठोर तप पद है। उपवास बाहरी तप है। जिससे हमारी आंतरिक वृत्तियां सुधरेगी वही वास्तविक तप है। अपनी भूख से कम खाना भी तप है, जहां-जहां आपकी इच्छा हो उसको अटका देना भी तप है,बिना आहार के रहना अनशन तप है। मुनिश्री ने कहा कि तप शब्द हमारे विचार में आता है तो लगता है जो उपवास कर रहा वह तपस्वी है,एकासना,बयासना कर रहा वह तपस्वी है।

हमने तप के क्षेत्र को बहुत संक्षिप्त कर दिया है लेकिन तप का क्षेत्र विशाल है। तप के क्षेत्र में बहुत बारीकी से देखोगे तो आपको लगेगा बिना उपवास,आयंबिल किए तप तीनों पक्षों के अंदर होता है। काया पक्ष, वचन पक्ष और मन पक्ष में भी होता है। काया पक्ष में तप प्रत्यक्ष दिखता है जिसमें हम किसी  तिथि या अवसर अनुसार उपवास करते हैं। जिसे  आप त्याग करते हैं वह सारा का सारा तप ही है। वचन के स्तर पर अर्थात किसी को कुछ अपशब्द मत बोलो चाहे कैसी भी विकट परिस्थिति आ जाए कटु मत बोलो, इसे कंट्रोल करना भी एक प्रकार का तप है।

मुनिश्री ने कहा कि तप पद की आराधना व्यक्ति अपने क्लिष्ट कर्मों को तोड़ने के लिए करता है। कर्म सत्ता जब क्रूर हो जाती है,जब कर्मों का बोझ बढ़ जाता है,तब जीव को समझ आता है की छोटी-छोटी आराधना से कुछ नहीं होगा,अब तप ही करना होगा। तप के 12 भेद बताए गए हैं। मुख्य दो भेद होते हैं बाह्य और अभ्यंतर तप। तप का क्षेत्र संक्षिप्त नहीं विशाल है। अपनी इच्छा के अनुसार आप कितना भी उपवास,आयंबिल कर लो, आप तपस्वी नहीं कहलाओगे,ये बाह्य तप है। आंतरिक रूप से वृत्तियां को सुधारना ही वास्तविक रूप से तप की आराधना है।




Related News
thumb

राज्योत्सव 5 नवम्बर को, एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर 05 ...


thumb

जूनियर रेडक्रॉस मीट : 22 तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जिले में 18 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट 2024 कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक मंच पर विविध कार्यक्रमों की...


thumb

राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट 2024 आज से

जिले में 18 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट 2024 के लिए जिले में जोर-शोर से चल रही तैयारियां पूर्ण हो गई ह...


thumb

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भिलाई आगमन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्ग जिले के भिलाई नगर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अन...


thumb

चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

चरित्र संदेह को लेकर पत्नी से विवाद करने के बाद डंडा से पीट कर हत्या कर दी। विवेचना कर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किय...


thumb

कलेक्टर ने पेट्रोल पम्पों में स्थित शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के द...

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के सभी पेट्रोल पम्पों में जन सुविधा के उपयोग हेतु टायलेट के साफ-सफाई व रख-रखाव सुनिश्चित करने पेट्रोल पम्प संचालकों को...