प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सुपोषित हुआ कान्हा

Posted On:- 2024-10-18




महासमुंद जिले में 11 हजार माताओं को 4 करोड़ की सहायता

महासमुंद (वीएनएस)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र शासन द्वारा गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को अपने और अपने बच्चे की स्वास्थ्य की देखभाल और इस अवस्था में मजदूरी राशि की भरपाई हो पाए इस उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। कलेक्टर विनय लंगेह के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे के नेतृत्व में समस्त पात्र महिलाओं का विशेष अभियान चलाकर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू ने बताया कि योजना में अब तक प्रथम प्रसव वाले पंजीकृत 8534 में से 7050 लाभान्वित तथा द्वितीय प्रसव बालिका के रूप में पंजीकृत 3180 में से 2756 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 11 हजार 557 माताओं को कुल राशि 4 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग माताएं स्वस्थ्य एवं निरोगी बच्चे जन्म ले इस हेतु कर रहे है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के ग्राम राजा डेरा की रहने वाली रोशनी यादव के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव तब आया, जब उसने पहली बार गर्भवती होने का सुखद अनुभव पाया। इस नए सफर को आसान और सुरक्षित बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नूरा ठाकुर’ और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की अहम भूमिका रही। गर्भवती होने के बाद, नूरा ठाकुर ने रोशनी का आंगनवाड़ी में पंजीकरण किया और सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं। गर्भावस्था के दौरान ज़रूरी ’’टीकाकरण’’ सुनिश्चित किया गया, जिससे वह स्वस्थ बनी रहें। जब नूरा ने रोशनी को बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर वह ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ की पात्र हैं, तो रोशनी ने तुरंत आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में योजना के तहत 3,000 रुपए की पहली किस्त उनके ’’बैंक खाते’’ में जमा हो गई।  

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रोशनी को सलाह दी कि वह इस राशि से पोषण पेटी तैयार करें, जिसमें चना, गुड़, तिल, फल्लीदाना, और फल जैसे पौष्टिक आहार शामिल हों। रोजाना इन चीजों का सेवन करने से रोशनी का हीमोग्लोबिन स्तर 11 ग्राम हो गया, जिससे वह गर्भावस्था के दौरान हमेशा ऊर्जावान और स्वस्थ रहीं। नौ महीने बाद, रोशनी ने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए 3 किलो 700 ग्राम के स्वस्थ बच्चे कान्हा को जन्म दिया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ थे, और यह उनके सही पोषण और समय पर की गई देखभाल का नतीजा था। बच्चे के साढ़े तीन माह का टीकाकरण पूरा होने के बाद, रोशनी को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की दूसरी किस्त’’ के रूप में 2,000 रुपए और मिले। इस राशि के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए परियोजना अधिकारी पिथौरा और पर्यवेक्षक ने रोशनी के घर जाकर उसे फिर से पोषण पेटी तैयार करने के लिए प्रेरित किया। पोषण पेटी और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा उठाते हुए, आज रोशनी और उसका बेटा दोनों ही स्वस्थ और निरोगी हैं।



Related News
thumb

नेंदूर-थुलथुली मुठभेड़ में 31 नहीं 38 नक्सली हुए थे ढेर, बस्तर आईजी ...

नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर बसे नेंदूर-थुलथुली मुठभेड़ में 31 नहीं 38 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था। इस बात की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदर...


thumb

बच्चों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता : ...

महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है,


thumb

निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में सभा 26-27 को

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों की शुद्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को ग्राम सभाओं क...


thumb

कोहड़िया का दशहरा उत्सव आज की पीढ़ी के लिए अमूल्य धरोहर : उद्योग मंत्...

कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 चारपारा कोहड़िया में गुरूवार की रात आयोजित भव्य दशहरा उत्सव और देवी जागरण में हज़ारों की संख्या में लोग शा...


thumb

ओपन स्कूल परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, इस दिन होगी शुरू...

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के कारण ओपन स्कूल ने तीसरी मुख्य परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं।


thumb

आचार संहिता लगते ही दक्षिण विधानसभा से हटे बैनर-पोस्टर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है