मेकाहारा के ओटी में लगी आग, अस्पताल में मचा हड़कंप...

Posted On:- 2024-11-05




रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के तीसरे मंजिल में आग लग गई है। बताया जा रहा है आग ऑपरेशन थियेटर में लगी है। घटना के दौरान ऑपरेशन थियेटर में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। आगजनी से मरीजों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। मौके पर दमकल की मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक़, घटना राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित मेकाहारा अस्पताल का है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मेकाहारा अस्पताल के तीसरे मंजिल के ऑपरेशन थियेटर में अचानक आग लग गयी। जिस वक्त आग लगी उस समय मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। देखते देखते ऑपरेशन थियेटर के अंदर से धुआ भरने लगा।

घटना से मरीजों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। वही घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद है। अस्पताल की जालियां काटकर मरीज को कमरे से बाहर निकाला गया है। मरीजों और डॉक्टरों को सुरक्षित निकाल गया है। इस हादसे में एक डॉक्टर बेहोश गया है। आग बुझा ली गई है। मामले की मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच के आदेश दिये।

आगजनी के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि, इस हादसे में एक डॉक्टर भी बेहोश हुआ है, फिलहाल आग बुझा दी गई है। हादसे की पूरी जांच करवाई जाएगी। जिस समाय यह हादसा हुआ, उस वक्त ऑपरेशन थिएटर में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था।



Related News
thumb

सामान्य आपत्ति के पेंशन प्रकरणों का जल्द होगा निराकरण

संभागायुक्त महादेव कावरे ने विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने और अगले महीनें तक प्रगति दिखाने के निर...


thumb

एआईसीसी महासचिव पायलट का रायपुर दौरा 6 को

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 06 नवंबर बुधवार को दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।


thumb

अब वोटिंग के लिए तकलीफें हुई दूर, घर पर मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत 5 नवंबर से होम वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान दल अब 85 से अधिम उम्र के बुजुर्गाें एवं दिव्यांगों के घर ...



thumb

मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभ...


thumb

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में सादगी से मनाया गया राज्...

सारंगढ़ खेलभांठा में स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगतराम पटेल के गिरने से मृत्यु होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्योत्सव...