जसप्रीत बुमराह इस बड़े कीर्तिमान से चूके, तोड़ सकते थे 41 साल पुराना रिकॉर्ड

Posted On:- 2025-01-07




नई दिल्ली (वीएनएस)। जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी कमाल का रहा। इस साल उन्होंने इतनी ज्यादा मेहनत कर डाली कि साल 2025 की शुरुआत में उन्हें इंजरी हो गई और अब वह रेस्ट पर हैं।

बुमराह के कारण टीम इंडिया ने पिछले साल कई अहम मुकाबलों में जीत हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर टेस्ट सीरीज बुमराह के योगदान के बिना टीम इंडिया काफी कमजोर नजर आई। इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।

ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन सा बड़ा रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 को काफी ज्यादा यादगार बनाया। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैच खेला। जहां उन्होंने सिर्फ 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके। बुमराह इस साल भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज रहे।

किसी भी अन्य गेंदबाज ने इस तरह का प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन बुमराह एक रिकॉर्ड बना सकते थे। यह रिकॉर्ड था भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का।

जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर रह गए।

वह साल 2024 में सिर्फ 5 विकेट और ले लेते तो, वह इस लिस्ट में टॉप पर बैठे कपिल देव को पछाड़ सकते थे। कपिल देव ने 41 साल पहले 1983 में 75 टेस्ट विकेट झटके थे।



Related News
thumb

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शमी की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरु हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृखंला के लिये शनिवार शाम भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी। सूर्य कुमार यादव की अगुवायी...


thumb

भारत का एक और खिलाड़ी लेने जा रहा संन्यास? इंस्टाग्राम पोस्ट से मची...

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बुरी तरह से फेल रही। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे।


thumb

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे केएल राहुल?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम अब सीमित ओवरों के प्रारूप की तैयारियों में जुट गई है।


thumb

पंत की बहादुरी, पुजारा के धैर्य से भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का ...

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना आसान नहीं है। ये टीम विश्व की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है। अपने घर में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम शेर है


thumb

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में सफर समाप्त हो गया।